कानपूर25 सितंबर *पूर्व विधायक सतीश कुमार निगम ने अभी से जनसंपर्क के अभियान की शुरुआत कर दी
पूर्व विधायक सतीश कुमार निगम आज की डेट में सपा के प्रत्याशी हैं उन्होंने आने वाले चुनाव के आगाज में जनसंपर्क शुरू कर दिया है वह लोगों की परेशानियों का भी निवारण शुरू कर दिया है और भविष्य में डेवलपमेंट का भी वादा किया है उन्होंने लोगों से बातचीत करते हुए बताया कि उन्होंने पूर्व में जब वह विधायक थे तो उन्होंने कौन-कौन से महत्वपूर्ण कार्य कराए जो कि विकास के लिए एक अहम भूमिका रखते हैं जैसे कि कानपुर में मेट्रो चलाने की स्वीकृति प्रदान कराना, गंगा बैराज से उन्नाव होते हुए लखनऊ रोड तथा सड़क बनवाना , एचबीटीआई एवं रामा डेंटल को विश्वविद्यालय का दर्जा दिलवाया, हैलट में 100 बेडो का न्यूरोसाइंस सेंटर जनता के लिए बनवाया ऐसे ना जाने उन्होंने कितने काम जनहित के लिए किए और उनका आगामी प्रयास है कि यदि वे जीत जाते हैं और सपा की सरकार बनती है तो यह सारे वादे साथ में गरीबों को पेंशन व बेरोजगारी भत्ता ₹2000 प्रतिमाह मिलेगे और यहां तक कि कानपुर में पीजीआई बनवाना यह सपा सरकार का वादा है
More Stories
देवनहल्ली15जुलाई25*देवनहल्ली संघर्ष में जीत के ऐतिहासिक दिन पर संयुक्त घोषणा*
लखनऊ15जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
नई दिल्ली15जुलाई25*SKM ने कर्नाटक सरकार को मजबूर करने के लिए देवनहल्ली किसानों की सफलता को बधाई दी।