कानपूर नगर 19 जून 24*पनकी की अवैध मौरंग मंडी पर चला नगर निगम का बुलडोजर किसी का कटा जुर्माना किसी को ऐसे ही छोड़ा*
पनकी भाटिया तिराहे से लेकर बाईपास तक दोनों तरफ की रोड अतिक्रमण मुक्त करना था पर मौरंग मंडी तक ही चला अभियान किसी को जुर्माना भरना पड़ा किसी क़ो मौरंग के साथ जुर्माना भरना पड़ाl क्षेत्रीय लोगों में दबी जवान चर्चा भी रही कि अतिक्रमण हटाने में ऐसा भेदभाव क्यों अतिक्रमण दस्ते पर लगे गंभीर आरोप
*कानपुर* पनकी के न्यू ट्रांसपोर्ट नगर मैं वर्षों से चल रही अवैध मौरंग मंडी को हटाने के लिए नगर निगम जोन 5 के जोनल अधिकारी विनय सिंह के नेतृत्व में बुधवार को सुबह टीम पनकी पुलिस के साथ मौरंग मंडी पहुंची टीम को देखते ही मौरंग व्यापारी अपनी आढत छोड़कर वहां से निकल कर छुप गए नगर निगम की टीम बुलडोजर चला आढतों को नष्ट कर दिया व रास्ते में पड़ी मौरग को भरवा कर जब्त कर लिया कई व्यापारियों का मौरंग भरी गयी और जुर्माना भी लिया गया और किसी को जुर्माना पर ही छोड़ दिया ।
बताते चलें कि के डी ए ने ट्रांसपोर्टरों की समस्या व शहर के अंदर ट्रकों की आवाजाही कम करने के चलते पनकी में न्यू ट्रांसपोर्ट नगर बसाया था । जो कि देखते ही देखते 100 से ज्यादा छोटी बड़ी मौरंग व्यापारी आकर बस गए पनकी पड़ाव से लेकर ट्रांसपोर्ट नगर तक सड़कों के दोनों तरफ खड़े मौरंग से लदे वाहनों व सड़क पर फैली मोरंग से फिसल कर आए दिन रोड पर हादसे होते रहते हैं । जिसमे की कई लोगों को अपनी जिंदगी से हाथ धोना भी पड़ा है। मीडिया के माध्यम से शासन प्रशासन को इस मामले पर ध्यान दिलाने के बाद नगर निगम वा पनकी पुलिस सक्रिय हुई रोड पर मौरंग फैले होने से सकरी हुई रोड पर यातायात भी बाधित रहता है पुलिस,के डी ए व नगर निगम के द्वारा कई बार इस अवैध मंडी को खाली कराया जा चुका है लेकिन पुलिस की निष्क्रियता से हर बार मंडी सज जाती है । अभी तक सैकड़ो से ज्यादा मौरंग मंडी में फैले मौरंग से कई घरों के चिराग बुझ गए हैं वहीं आसपास अवैध कब्जोंदारों से पूरा रोड भरा हुआ है जिसमें आए दिन कोई न कोई दुर्घटनाएं होती रहती हैं । अभी पिछले दिनों ही आग की चपेट में आए तीन दुकानें जलकर राख हो गई थी । आग का कारण अभी तक पता नहीं चल सका पनकी पुलिस ने जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा था । यह अभियान विजयनगर से होकर बहुत ही बाईपास तक चलना था परंतु नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा केवल ट्रांसपोर्ट नगर में ही आक्रमण अभियान चलाकर खानापूर्ति कर दी गई जबकि न्यू ट्रांसपोर्ट नगर में अभी भी कई दुकानों का रोड तक कब्जा बना हुआ है जिसे छोड़ा गया है वही एसीपी टीवी सिंह ने बताया कि इस बार का आज चलाए जा रहे अतिक्रमण अभियान की वीडियो ग्राफी कराई गई है । जिससे दोबारा अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ आवश्यक कड़ी कार्रवाई की जाएगी यह मंडी मौत की मंडी के रूप में सुना जाता है जो मंडी अवैध तरीके से संचालित हो रही है
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
लखनऊ29अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बुलन्दशहर29अक्टूबर25*उद्योगपति परिवार की बहू एसएसपी ऑफिस पहुंची,
पूर्णिया बिहार 29 अक्टूबर25* कस्बा विधानसभा में कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की सभी मे उमड़ा जनसैलाब।