कानपूर देहात 20 जुलाई 24*वृक्षारोपण कार्यक्रम
पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय माती, अकबरपुर
“हरित भविष्य की यात्रा” के सपनों को साकार करने की उद्देश्य से, आज पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय माती, अकबरपुर के चार सदनों शिवाजी, टैगोर, अशोक, रमन (STAR) के विद्यार्थियों ने “एक विद्यार्थी एक पौधे” के संकल्प के तहत विद्यालय परिसर के स्काउट गाइड कॉर्नर में वृक्षारोपण का सघन कार्यक्रम प्राचार्य ए एच अंसारी के निर्देशन में सफलतापूर्वक संपन्न किया । मुख्य अतिथि, के वि अरमापुर क्र 1 के प्राचार्य नीरज दुबे एवं के वि अरमापुर क्र 2 के प्राचार्य बरनवाल ने भी पौधे लगाए।
विभिन्न सदनों के विद्यार्थियों ने पर्यावरण की रक्षा हेतु प्रतिज्ञा भी ली और इस कार्यक्रम के अंतर्गत पौधे व वृक्ष लगाकर स्वच्छ एवं हरित विद्यालय की दिशा में एक सार्थक कदम बढ़ाया। प्राचार्य ने पर्यावरण जागरूकता हेतु सजक रहने के साथ साथ सभी की भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संयोजन अनिल कुमार द्वारा किया गया। विद्यालय के शिक्षक के एन गुप्ता, शिशिर पांडे, अमित श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार, संतोष गुप्ता, आलोक कुमार, सुंदर लाल इस कार्यक्रम में उपस्थित रहें।
More Stories
भागलपुर23जून25*डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भाजपा ने किया राष्ट्रनायक को नमन,
मथुरा 23 जून 25 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पैदल गश्त/चैकिंग*
मथुरा 23 जून 25*आगामी राजकीय मुडिया पूर्णिमा मेला 2025 हेतु पुलिस व्यवस्था*