[30/11, 4:08 pm] Monu shivrajpur: कानपुर ।
चंद्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्व विद्यालय में सामने आया रैगिंग का मामला।
हॉस्टल में आया रैगिग का मामला।
रैगिंग का विरोध करने पर सीनियर ने छात्र पर किया चाकू से हमला।
पीड़ित छात्र ने थाने में दी तहरीर।
रैगिंग की जांच के लिए कालेज में तीन सदस्यीय टीम गठित।
नवाबगंज थाना क्षेत्र का पूरा मामला।
[30/11, 4:18 pm] Monu shivrajpur: कानपुर नगर सूचना विभाग
*प्रेस विज्ञप्ति*
*कानपुर नगर, दिनांक 30 नवम्बर, 2023 (सू0वि0)*
योजनाओं के संतृप्तिकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अन्तर्गत आज ग्राम रमेलनगर, वि0ख0-कल्याणपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम वासियों के साथ मा0 प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया। कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी गजेन्द्र प्रताप सिंह, उप निदेशक कृषि चौधरी अरुण कुमार, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 के0के0सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश प्रताप सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी आरती जायसवाल, जिला पंचायतराज अधिकारी कमल किशोर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह, खण्ड विकास अधिकारी कल्याणपुर ज्योत्सना, ग्राम प्रधान पूनम निषाद सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी व क्षेत्रीय निवासी, विभिन्न योजनाओं के लभार्थीगण उपस्थित रहें।
केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत अवधेश, शशी, राकेश, रानी, राजेश को प्रधानमंत्री आवास प्रमाण पत्र वितरित किया गया। नन्हकी, शिवकान्ती, निर्मला, सुभाष, नीरज को प्रधानमंत्री शौचालय का प्रमाण पत्र वितरित किया गया। चान्दनी, शिमरन को खेल-कूद प्रमाण पत्र वितरित किया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत छोटेलाल, सुबोध मिश्रा, भोला सिंह, गजराज सिंह, प्रताप सिंह को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत मेरी कहानी, मेरी जुबानी के क्रम में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीवका मिशन योजना की लाभार्थी रोशनी कुशवाह, आशा मौर्या, रामा कुशवाह, अन्शो देवी, महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के अन्तर्गत लाभार्थी जय शंकर, मनीष व प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थी अवधेश, शशी, राकेश, रानी, राजेश, उर्मिला ने योजना से मिले लाभ से अपने जीवन में आए परिवर्तन एवं उन्नति का अनुभव सभी से साझा किया एवं मा0 प्रधानमंत्री जी व मा0 मुख्यमंत्री जी के प्रति धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।
————–
[30/11, 4:19 pm] Monu Shivrajpur Villhaur: लखनऊ
नशे में धुत सिपाही सड़क किनारे हुआ बेहोश,हाईटेक राइफल के लेकर सड़क किनारे लेटा सिपाही,सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो,नशे में धुत होने के चलते हो सकती है बड़ी घटना,सरकारी राइफल के साथ नशे में धुत मिला सिपाही.
[30/11, 5:02 pm] Monu shivrajpur: उत्तर प्रदेश
योगी सरकार ने 60 साल से अधिक आयु की महिलाओं को रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा की सौगात दी है. प्रदेश में लंबे समय से बुजुर्ग महिलाओं को मुफ्त यात्रा की मांग की जा रही थी. परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि रोडवेज की बसों में 60 साल से अधिक आयु की महिलाओं को टिकट का किराया नहीं देना होगा. लोकसभा चुनाव से पहले आधी आबादी को साधने का मास्टर स्ट्रोक बताया जा रहा है.
More Stories
बाराबंकी1दिसम्बर24*अंकित, विभा व आमिर ने विखेरा आवाज का जादू
बाराबंकी1दिसम्बर24*लोक गायिका सरोज श्रीवास्तव ने लगाई सुरीले गीतों की झड़ी
बाराबंकी1दिसम्बर24*लोकगायक मानसी के भजनों से मंत्रमुग्ध हुए श्रोता