कानपुर ब्रेकिंग।
कानपुर30दिसम्बर2022*मसवानपुर मामा तालाब के पास लेबर की गोली मारकर हत्या
पेंट करने को लेकर हुआ विवाद, योगेश परमार उर्फ गुड्डू सिंह ने मारी थी गोली
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार योगेश ने चलाई गोली
रावतपुर थाना पुलिस मामले को दोपहर से दबाये रही, करती रही लीपापोती
घटना की जिम्मेदारी अब योगेश परमार डाल रहा गार्ड पर
मसवानपुर में बन रहा है योगेश को होटल, वह भी मानक की विपरीत
सूत्रों की माने तो KDA की आंख में धूल झोंककर, नक्शा के विपरित बन रहा होटल
मृतक का नाम रवि (25 वर्ष), निवासी हरदोई का बताया जा रहा
गुड्डू सिंह को पूरे मामले में बचाने में लगी पुलिस
घायल अवस्था मे हैलेट मव फेंककर भाग गये थे गुड्डू सिंह के गुर्गे, जहां हुई मौत
रावतपुर थाना छेत्र का है मामला
More Stories
औरेया 9 फरवरी*जनपद में अपराध, कानून व्यवस्था एवं अभियोजन कार्यों को लेकर बैठक की गयी ।
चित्रकूट 9 फरवरी*चित्रकूट गौवंस के कंकाल की खबर को संज्ञान में लेकर एस डीएम ने टीम से कराई जाँच।
मथुरा09फरवरी*पथवारी मंदिर पर हुआ हवन पूजन