कानपुर28जून2023*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खास खबरे
[28/06, 6:18 pm] Monu Kushwaha Billhaur Knp: नोएडा
➡️सुरपटेक बिल्डर पर तीनो प्राधिकरणों का है बकाया
➡️सुरपटेक बिल्डर पर 5 हजार करोड़ से अधिक बकाया
➡️नोएडा प्राधिकरण का 3000 करोड़ का बकाया
➡️सिर्फ ग्रुप हाऊसिंग में 829 करोड़ का बकाया
➡️ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का 1000 करोड़ का बकाया
➡️यमुना प्राधिकरण का 1100 करोड़ रुपया बकाया
➡️सुपरटेक की 18 परियोजनाओं में 5 हज़ार करोड़ का बकाया
➡️सबसे ज़्यादा नोएडा प्राधिकरण के प्रोजेक्टों में बकाया
➡️ग्रुप हाउसिंग,कमर्शियल समेत 50 हज़ार से अधिक निवेशक फंसे.
#Noida
[28/06, 6:19 pm] Monu Kushwaha Billhaur Knp: लखनऊ
➡️अगले 3 महीने में नई दुग्ध समिति का गठन करने के निर्देश
➡️पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने बैठक कर दिए दिशा निर्देश
➡️प्रत्येक विकास खण्ड में नई दुग्ध समिति का गठन किया जाए
➡️दुग्ध उत्पादकों को गांव में दूध का उचित मूल्य मिले- मंत्री
➡️छोटे एवं मध्यम किसानों के लिए योजना बनाई जाए- मंत्री
➡️25 देशी गायों की ‘अत्याधुनिक गौवंशीय डेयरी फार्म’योजना
बनाएं
➡️मिशन नन्द बाबा के तहत किसानों को दो नई योजनाओं की सौगात.
#Lucknow
[28/06, 6:30 pm] +91 99194 65137: *कानपुर देहात ब्रेकिंग,*
दबंगो ने जबरन खेत में कब्जा कर अवैध निर्माण कार्य किया शुरू।
न्याय के लिए पीड़ित परिवार उच्च अधिकारियों के दर का लगा रहा चक्कर।
पीड़ित परिवार के मुताबिक़ सत्ता संरक्षण प्राप्त होने से दबंगो के हौसले बुलंद।
अवैध निर्माण कार्य को रुकवाने पर पीड़ित परिवार को दबंग दे रहे गाली गलौच व जान से मारने की धमकी।
डरा सहमा पीड़ित परिवार अपने ही खेत पर हो रहे अवैध निर्माण को रुकवाने में हो रहा बेबस।
तहसील भोगनीपुर क्षेत्र के गाँव चपरघटा का मामला।
[28/06, 6:36 pm] +91 98390 07757: *कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में संयुक्त पुलिस आयुक्त के पद पर श्री नीलाब्जा चौधरी ( श्नी एन चौधरी ) ने आज ज्वाइन किया, ज्वाइन करने के बाद उन्होंने कहा कि पूर्व में किए गए बेहतर कार्यों को बढ़ाएंगे और नई चीजों को जोड़ते हुए शासन की मंशा के अनुरूप पुलिस आयुक्त प्रणाली की जो नई रूपरेखा व संरचना शासन ने रखी है उसे फलस्वरूप और जनअनुरूप बनाने का कार्य करेंगे उनकी पूर्व की नियुक्ति एसपी जालौन, एसपी फर्रुखाबाद, एसएसपी मुरादाबाद, एसएसपी इटावा, डीआईजी अयोध्या, डीआईजी कानपुर, डीआईजी गोरखपुर, आईजी गोरखपुर, संयुक्त पुलिस आयुक्त लखनऊ में रहे । अपना कार्यभार ग्रहण किया*
[28/06, 6:53 pm] Monu Kushwaha Billhaur Knp: *योगी सरकार ने छोटे उद्यमियों को दिया बड़ा तोहफा, दुर्घटना में मौत या विकलांगता होने पर परिजनों को मिलेंगे पांच लाख रुपये*
लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार को लोकभवन में कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में योगी सरकार ने एमएसएमई सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए छोटे उद्यमियों को मुख्यमंत्री सूक्ष्म उद्यमी दुर्घटना बीमा योजना का तोहफा दिया है।इसके तहत दुर्घटना में मृत्यु होने या स्थायी अपंगता होने पर उद्यमियों के परिजनों को पांच लाख रुपये प्रदान किए जाएंगे। वहीं, आंशिक स्थायी अपंगता होने पर विकलांगता के अनुपात में सहायता प्रदान की जाएगी।बैठक में कई अहम प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई है।
उप्र टाउनशिप नीति, 2023 और उप्र नगर योजना और विकास अधिनियम,1973 (संशोधन) अध्यादेश 2023 को भी मंजूरी।
कौशांबी की तहसील सिराथू के ग्राम- कोखराज में इंडो-इजराइल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फार फ्रूट की स्थापना के लिए कृषि विभाग की भूमि उद्यान विभाग को निशुल्क हस्तांतरित करने की मंजूरी।
कुशीनगर में राज्य कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की स्थापना का प्रस्ताव मंजूर। 390 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित किया जाएगा विश्वविद्यालय। 750 करोड़ रुपये का व्ययभार प्रस्तावित।
एकीकृत बागवानी विकास मिशन के अंतर्गत कौशांबी जिले की सिराथू तहसील के कोखराज गांव में इंडो इजरायल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर फ्रूट की स्थापना का प्रस्ताव मंजूर। 9 हेक्टेयर क्षेत्रफल में विकसित किया जाएगा यह सेंटर। 6.51 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
चित्रकूट में स्थापित जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय अब राजकीय विश्वविद्यालय होगा। इसे अब उत्तर प्रदेश जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राजकीय विश्वविद्यालय के नाम से जाना जाएगा। जगद्गुरु रामभद्राचार्य आजीवन इसके कुलाधिपति बने रहेंगे। उनके बाद राज्यपाल इसकी कुलाधिपति होंगी। अभी तक इस विश्वविद्यालय में दिव्यांगों को शत-प्रतिशत दाखिला मिलता था। राजकीय विश्वविद्यालय बनने के बाद इसमें दिव्यांगों के लिए 50% सीटें आरक्षित रहेंगी, शेष सीटों पर सामान्य छात्रों को प्रवेश मिलेगा।
मेरठ में स्थापित किए जा रहे खेल विश्वविद्यालय का नामकरण हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के नाम पर करने का निर्णय।
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आगरा और मथुरा में हेलीकॉप्टर सेवा के संचालन के लिए पीपीपी मोड पर हेलीपोर्ट को विकसित करने का निर्णय।
प्रयागराज में स्थापित राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय का नामकरण डॉ राजेंद्र प्रसाद के नाम पर करने का निर्णय।
मथुरा के छाता क्षेत्र में वर्ष 2009 से बंद पड़ी चीनी मिल को सरकार फिर चालू करेगी।
अशासकीय सहायताप्राप्त संस्कृत विद्यालयों के जीर्णोद्धार, मरम्मत और पुनर्निर्माण के लिए राज्य सरकार अब 95 प्रतिशत तक धनराशि देगी। प्रबंध तंत्र को सिर्फ 5% धनराशि उपलब्ध करानी होगी। अभी तक दोनों के लिए 50-50 प्रतिशत धनराशि देने की व्यवस्था थी।
29 जून को भामाशाह की जयंती को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाने का निर्णय।
केंद्र सरकार की वायबिलिटी गैप फंडिंग योजना के अंतर्गत प्रदेश के छह असेवित जिलों – बागपत, महोबा, मैनपुरी, हाथरस, कासगंज और हमीरपुर में पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेजों की स्थापना का प्रस्ताव मंजूर।
एसटीएफ लखनऊ के लिए छह इलेक्ट्रिक कार वाहनों के क्रय के लिए 99 लाख रुपये आवंटित किए जाने का निर्णय लिया गया।
[28/06, 6:57 pm] Monu Kushwaha Billhaur Knp: *अयोध्या मिल्कीपुर के सीओ आशुतोष मिश्रा व उनकी पत्नी उप जिलाधिकारी सदर जयजीत कौर मिश्रा का एक्सीडेंट*
बाराबंकी:
बाराबंकी में हुआ सड़क हादसा, सीओ और उनकी एसडीएम पत्नी हुईं घायल,
सीओ की तेज रफ्तार गाड़ी ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर, मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के बाद पलट गई सीओ की तेज रफ्तार बोलेरो,
हादसे में मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल, सीओ और उनकी एसडीएम पत्नी भी हुईं जख्मी,
अयोध्या में मिल्कीपुर के सीओ आशुतोष मिश्रा, पत्नी जयजीत कौर एसडीएम,
सीओ का दो साल का बेटा सीबू और ड्राइवर को भी आईं मामूली चोट,
अयोध्या से लखनऊ की तरफ जा रही थी सीओ आशुतोष मिश्रा की गाड़ी,
नगर कोतवाली क्षेत्र में अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर शुक्लाई गांव के पास हुआ हादसा।
[28/06, 7:48 pm] +91 96530 95788: *बिठूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत होरा कछार में संदिग्ध परिस्थितियों में नाबालिक लड़के ने लगाई फांसी हुई मौत*
सूचना
[28/06, 8:05 pm] +91 96530 95788: *लखनऊ*
*️⃣जीवा हत्याकांड मामला
*️⃣सूत्रों के हवाले सें बड़ी खबर
*️⃣शूटर ने पुलिस को गुमराह करने की रची थी साजिश
*️⃣मोबाइल खोने की फर्जी शिकायत दर्ज कराई थी
*️⃣शूटआउट से 20 दिन पहले दर्ज कराई थी शिकायत
*️⃣लखनऊ के चिनहट में बनाया था अपना ठिकाना
[28/06, 8:12 pm] +91 78976 99756: राष्ट्रीय अध्यक्ष Akhilesh Yadav की स्वीकृति एवं प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, प्रदेश अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी। की अनुमति से ‘समाजवादी व्यापार सभा’ उत्तर प्रदेश के प्रदेश पदाधिकारी नामित किए।
कानपुर देहात से रनिया के विष्णु कुमार गुप्ता बनाए गए।
Samajwadi Party समाजवादी पार्टी – कानपुर देहात
[28/06, 8:17 pm] +91 89572 97493: *आदिपुरुष पर सुनवाई के दौरान इलाहाबाद हाईकोर्ट के कमेंट* –
“वह लोग (सेंसर बोर्ड) धन्य हैं, जिन्होंने फिल्म को सार्टिफाइड किया”
“अगर आज हम चुप हो जाएंगे तो जानते हैं क्या होगा? यह सब बढ़ रहा है”
“एक फिल्म में देखा कि भगवान शंकर त्रिशूल लेकर भाग रहे हैं। उनका मज़ाक बनाया जा रहा है। क्या अब यह सब होगा?”
“फिल्म निर्माताओं के दिमाग में क्या हुआ कि उन्होंने ऐसी फिल्म बनाई। उनको सिर्फ पैसा कमाने से मतलब है”
“हम साफ कर रहे हैं कि किसी एक धर्म को ना छेड़े। आप किसी धर्म के बारे में गलत तरीके से मत दिखाइए। कोर्ट का कोई धर्म नहीं होता है। कोर्ट सभी का है”
“ऐसी फिल्म को पास करना ब्लंडर है। इसलिए हम कहते है कि किसी पवित्र ग्रंथ को मत छुइये”
“प्रोड्यूसर को कोर्ट में पेश होना होगा, यह मज़ाक नहीं है”
[28/06, 8:19 pm] +91 89572 97493: *सहारनपुर*
चंद्रशेखर आजाद को जिला अस्पताल रेफर किया गया
जिला अस्पताल के बाहर कार्यकर्ताओं का भारी भीड़
जिला अस्पताल के बाहर सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद हैं
जिला अस्पताल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए
जिला अस्पताल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया.
[28/06, 8:20 pm] +91 89572 97493: अयोध्या
अयोध्या में 4 जुलाई से लग रहे सावन में कांवड़ यात्रा
अयोध्या में सावन माह में जिला प्रशासन के लिए होगा चुनौती
कावड़ यात्रा की तैयारी को लेकर ग्राउंड जीरो पर उतरे अधिकारी
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिए अधिकारियों ने किया निरीक्षण
रेंज जोन और मुख्यालय से मंगाई जाएगी अतिरिक्त फोर्स.
[28/06, 8:22 pm] +91 89572 97493: कानपुर ब्रेकिंग
कानपुर के थाना सचेंडी क्षेत्र के जुगराजपुर रोड पर अंग्रेजी शराब की दुकान में चल रही अवैध कैंटीन।
मंडी चौकी से चंद्र कदमों में है अंग्रेजी शराब की दुकान।
वही सूत्रों की मानें तो नही है अवैध कैंटीन संचालकों को किसी का डर।
चौकी से चंद कदमों की दूरी में चल रही अवैध कैंटीन में चौकी के किसी भी पुलिस कर्मी का नही जाता ध्यान या बने रहते है अनजान।
मंडी चौकी के सामने अंग्रेजी शराब की दुकान के बगल में चल रही है अवैध कैंटीन।
सूत्रों की मानें तो कैंटीन संचालक बैठा रहता है चौकी में।
अब देखना यह है की खबर चलने के बाद कार्यवाही होती है या खबर को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है।
More Stories
भिवाड़ी10सितम्बर24*भिवाड़ी अलवर बाईपास में जल भराव के कारण आमजन मानस परेशान
मिर्जापुर10सितम्बर24*टेलियापुर धँसीरिया में स्थायी गौ आश्रय स्थल का जिला विकास अधिकारी ने निरीक्षण किया।
लखनऊ10सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*