कानपुर। *मीडिया अपडेट-*
कानपुर28अक्टूबर23*दिनांक 28.10.23 की PET परीक्षा में 02 सॉल्वर गिरफ्तार*
1. थानाक्षेत्र हनुमन्त विहार के शिवा इन्टर कॉलेज, अर्रा कानपुर नगर पर PET परीक्षा की प्रथम शिफ्ट में अनुक्रमांक नं0- 01155647 के अभ्यर्थी मो0 हमजा पुत्र मकसूद की जगह पर सॉल्वर अमन कुमार पुत्र स्व0 श्री रामाधार नि0 छेड़गा पोस्ट उमरी थाना-बाघराय जिला-प्रतापगढ़ परीक्षा दे रहा था। प्रधानाचार्य श्री दिनेश कुमार अवस्थी की तहरीर पर थाना हनुमन्त विहार पर अभियोग पंजीकृत कर सॉल्वर अमन कुमार को गिरफ्तार किया गया है। नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
2. थानाक्षेत्र नौबस्ता के नर्मदा देवी इण्टर कालेज, राजीव बिहार नौबस्ता पर PET परीक्षा की द्वितीय शिफ्ट में अनुक्रमांक नं0-01637683 अभ्यर्थी-हुस्ने आलम की जगह पर सॉल्वर धनंजय कुमार पुत्र राजेन्द्र यादव नि0 महकार पोस्ट शिउर थाना रोह जिला नवादा, पटना बिहार परीक्षा दे रहा था। प्रधानाचार्या श्रीमती ममता द्विवेदी की तहरीर पर थाना नौबस्ता पर अभियोग पंजीकृत कर सॉल्वर धनंजय कुमार को गिरफ्तार किया गया है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
More Stories
*दिनांक-20-01-25* अभियुक्त को 01 अवैध तमंचा, व 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ किया गिरफ्तार*
मथुरा20जनवरी25* एक अभियुक्त को अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार
प्रयागराज20जनवरी25*मंत्री नन्दी ने एचडीएफसी बैंक की महाकुम्भ शाखा का किया उद्घाटन*