September 16, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर27जून2023*डिवाइस के जरिए ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा में साल्वर को किया गिरफ्तार*

कानपुर27जून2023*डिवाइस के जरिए ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा में साल्वर को किया गिरफ्तार*

कानपुर27जून2023*डिवाइस के जरिए ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा में साल्वर को किया गिरफ्तार*

कानपुर महानगर 27 जून उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कराई जा रही ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा में कानपुर नगर में कई परीक्षा केन्द बनाए गए थे । जहां परीक्षा केंद्रों में काफी भीड़ देखने को मिली । परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व प्रवेश कराकर अपने कक्ष में पहुंचने के निर्देश थे । वही सीसीटीवी कैमरे के नजर में परीक्षा को कराया गया । फिर भी परीक्षा साल्वरों ने सेंध लगाकर परीक्षा केंद्रों में अपनी परीक्षा देने के लिए छात्रों द्वारा सीट स्थान पर बैठकर दिया जा रहा था । पेपर सॉल्वरों द्वारा परीक्षा में निश्चित सफलता पाने के लिए लाखों रुपए का सौदा किया गया और उन्हें ग्राम विकास अधिकारी पद पर निश्चित तैनाती दिलाने का वादा किया गया । जिनके द्वारा बहुत ही गोपनीयता से अपनी परीक्षा देकर निश्चित पास होकर किए गए सौदे को पूरा करने का मन बनाया गया । ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा में मोबाइल के जरिए प्रश्नों के उत्तरों को निश्चित तौर पर सही उत्तर अंकित करने को बताया जाता है । जिसका प्रयोग उत्तर प्रदेश के जिला प्रयागराज के रहने वाले सोमनाथ पटेल पुत्र काशीराम निवासी अक्सा फूलपुर बहेलिया प्रयागराज ने थाना पनकी क्षेत्र बी ब्लॉक सरस्वती विद्यालय इंटर कॉलेज पनकी में दे रहे परीक्षा के दौरान यस.टी. एफ. टीम ने छापा मारकर सोमनाथ पटेल को परीक्षा के दौरान ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया । जिसके पास से मोबाइल सिम व ब्लूटूथ लीड के अलावा डिवाइस सहित पकड़ा गया ।कक्ष निरीक्षक द्वारा परीक्षा के दौरान हरकत करते उस पर निगाह रखी गई फिर भी सोमनाथ पटेल द्वारा वन वे वॉइस रिकॉर्डर के माध्यम से प्रश्नों के उत्तरों में सही चिन्ह लगाकर प्रश्नों को हल कर रहा था । कि अचानक एसटीएफ टीम ने छापा मारकर उसे नाम के आधार पर परीक्षा में बैठने का स्थान कक्ष संख्या 15 से गिरफ्तार किया गया । एस.टी.एफ टीम प्रभारी ने बताया कि उसके पास से एक डिवाइस जो कान के अंदर फीड किए हुए था वह ब्लूटूथ के जरिए वन वे वॉइस के माध्यम से प्रश्नों को हल कर रहा था उसे गिरफ्तार किया गया है । कान में लगी डिवाइस गिरफ्तार करने के दौरान उसने छिपाने का प्रयास किया तो कान के अंदर चली गई जिसको निकालने के लिए गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक चिकित्सा कालेज हैलट से कान में लगी डिवाइस को बाहर निकालकर चिकित्सीय परीक्षण कराने के उपरांत उसे कानूनी कार्रवाई कर गिरफ्तारी की प्रक्रिया की गई है ।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.