कानपुर26फरवरी*सिद्ध श्री मारकाडेय महादेव मंदिर से अज्ञात चोरों ने लाखों के घंटे किए पार
कमलेश शुक्ल जिला संवाददाता कानपुर नगर घाटमपुर तहसील क्षेत्र के थाना सजेती के अंतर्गत यमुना तटवर्ती गांव सिधौल के एतिहासिक विशाल सिद्ध श्री मारकाडेय महादेव मंदिर के आज की मंहगाई को देखते हुए करीब एक लाख रुपए के आसपास अज्ञात चोरों ने मंदिर से घंटे पार कर दिए जंजीरों से बंधे हुए घंटों काट कर ले गए करीब 50/50 किलों बजनी घंटों में मोटी जंजीरों से बंधे हुए थे ग्रामीणों की सूचना पर चौकी प्रभारी निवेली थाना सजेती राम मूर्ति पटेल आकर मौक़ा मुआयना भी कर गए हैं मंदिर की मुख्य पुजारी शिवकली सैनी ने शाम को पूजा करनें के बाद प्रतिदिन की तरह घर आ गई सुबह स्नान आदि करनें के बाद करीब आठ बजे मंदिर पहुंची तब वहां देखा कि घंटों में जंजीर इधर उधर पड़ी है जब उपर देखा तो सभी घंटे चोरों ने चोरी कर ले गए चोरी की जानकारी ग्रामीणों को दी तो गांव में घटना की जानकारी आग की तरह फैल गई ग्रामीणों की सूचना पर चौकी प्रभारी मौके पर आकर जांच पड़ताल की घंटे चोरी से मुख्य पुजारी बुजुर्ग महिला शिवकली की तबीयत खराब हो गई है
R रिपब्लिक नेशनल न्यूज़
प्रवेश कुमार मिश्रा

More Stories
कानपुर देहात29अक्टूबर25*जिलाधिकारी की उपस्थिति में खरीफ फसल धान की उत्पादकता का किया गया आकलन*
मथुरा29अक्टूबर25*मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत सभी थानों के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं को किया गया जागरूक।*
मथुरा 29 अक्टूबर 25*थाना राया पुलिस द्वारा बलात्कार के अभियोग में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार।*