कानपुर26अप्रैल*चैकी इंचार्ज की मिलीभगत से दो बिल्डरों ने छीना गरीब ठेला चालक का प्लाॅट*
*_केडीए के जोन- 1 का मामला, 120 गज की जगह पर सकरी गली में बना डाली 6 माले की गैरकानूनी इमारत, थाना पुलिस और केडीए के सस्पेंड हो चुके जेई आरके सिंह की शह पर बना ली गई नितांत अवैध मल्टी स्टोरी_*
*कानपुर।* थाना चमनगंज क्षेत्र में मकान सं. 88/282-ए पर एसके कंस्ट्रक्शन नाम की फर्म चलाने वाले अपराधी प्रवत्ति के दो बिल्डरों मो. इस्माईल खान और उसके पार्टनर मो. तारिक अंसारी ने अवैध कब्जा कर लिया है। मकान के असल मालिक ठेला चलाने वाले एक लाचार बुजुर्ग, आसिफुद्दीन को अपने ही मकान से, अपने ही हक से डरा-धमकाकर महरूम कर दिया है। अपराधी मानसिकता के ये दोनों बिल्डर इस्माईल और तारिक बूढ़े आसिफुद्दीन और उसके भतीजे शाह निहाल को डी-टू गैंग के एक इलाकाई गुंडे के नाम से धमका रहे हैं। इतना ही नहीं, पुलिस से मिलीभगत करके इन दोनों शातिर बिल्डरों ने गरीब चाचा भतीजे को चोरी का झूठा आरोप लगाकर फर्जी पुलिस केस में फंसाने का प्रयास किया। आसिफुद्दीन और भतीजे का आरोप है कि बिल्डरों के इशारे पर चमनगंज तकिया पार्क चैकी के इंचार्ज, तनवीर अहमद ने उनको बिना किसी रिपोर्ट के जबरन उठा लिया। फिर थाने या चैकी के बजाये एक अज्ञात स्थान पर रखकर जमकर पीटा, टाॅर्चर किया गया। फिर चैकी इंचार्ज की मौजूदगी में बिल्डरों के बनाये हुये मनमाने कागजों पर जबरन हस्ताक्षर करवा लिये। इसके बाद मकान को आरोपी बिल्डरों के हवाले छोड़ देने की बात कहकर भगा दिया गया। मकान मालिक आसिफुद्दीन का आरोप है कि वो पढ़े-लिखे नहीं हैं। इसी से बिल्डर इस्माईल और तारिक ने उसको महज 100 रूपये के स्टांप पेपर पर एग्रीमेंट करके, उसे आधे-आधे का बिल्डर एग्रीमेंट बताकर के फंसा लिया। रशीद बनिया वाला चोराहे के पास उसके 120 गज के मकान को तोड़़कर उसपर 6 माले की अवैध इमारत खड़ी कर डाली है। उसका हिस्सा भी हड़पना चाह रहे हैं। उसने रजिस्ट्री करने से मना किया तो बिल्डर इस्माईल के इशारे पर साबिर नाम का पुराना किरायेदार उसको प्रताड़ित करके जान से मारने का प्रयास करने लगा है।

More Stories
लखनऊ 14 जनवरी 26 * मकर संक्रांति के बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * ईरान में बिगड़ते हालात के बीच भारतीय दूतावास। ..
*पूर्णिया बिहार 14 जनवरी 26*पूर्णिया पुलिस को मिला नया आईजी, सलामी दी गई*