कानपुर23अक्टूबर23*मीडिया अपडेट-थाना हनुमंतविहार पर परिवार परामर्श दिवस का शुभारम्भ*
आज दिनांक-23.10.2023 को श्रीमान् पुलिस आयुक्त डॉ0 आर0के0 स्वर्णकार के कर कमलों द्वारा मिशन शक्ति अभियान का (फेस-04) के परिपेक्ष्य में थाना हनुमंतविहार पर परिवार परामर्श दिवस का शुभारम्भ किया गया है, जिसके तहत काउन्सिलिंग की अच्छी जानकारी रखने वाले काउन्सलर्स को नियुक्त किया गया जो समस्त थानों में महिला हेल्पडेस्क पर सप्ताह में सुविधानुसार एक या अधिक दिन पीड़ित महिलाओं/बालिकाओं की विधिक/ मनोवैज्ञानिक विशेषज्ञ काउन्सिलिंग करेंगे। इस दौरान काउन्सलर्स,समस्त DCP’S, ADCP एवं अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध एवं एसीपी उपस्थित रहे।

More Stories
कौशाम्बी 15/11/25*ग्राम नौडिया मंगल पांडेय नगर के ग्रामीणों के आने जाने का रास्ता पानी भरने से बन्द*
सुल्तानपुर 13/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुल्तानपुर जनपद की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
अयोध्या11/11/2025*अयोध्या पुलिस का सराहनीय कार्य। ई-रिक्शा में महिला का छूटा पर्स कराया वापस