*कानपुर ब्रेकिंग*
कानपुर22फरवरी*चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम, उड़ाए लाखों के जेवरात व नगदी*
*कानपुर। जाजमऊ चौकी क्षेत्र निवासी ज्योति के मकान में *दिनदहाड़े हुई चोरी। चोरों ने अलमारी में रखे जेवरात व नकदी को बनाया निशाना। पीड़ित के मुताबिक चोरों ने दिनदहाड़े इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया। पीड़ित ने बताया कि अलमारी से लगभग तीन लाख रुपए *के जेवरात व नगदी हुई चोरी।पीड़ित ने जाजमऊ चौकी मे घटना की तहरीर दी तो पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया कि हम इस घटना का जल्द से जल्द खुलासा करेंगे। अब ऐसे में कानपुर शहर में कमिश्नरेट *प्रणाली लागू होने के बावजूद भी आए दिन चोरी की घटनाएं होती नजर आ रही है, लगातार चोरों के हौसले भी बुलंद होते नजर आ रहे हैं। अब ऐसे में कानपुर कमिश्नरेट पुलिस कब इन चोरों पर शिकंजा कस पाती है यह तो देखने वाली बात होगी*
*पत्रकार reshma begam यूपीआजतक
More Stories
हरिद्वार14जुलाई25*भारतीय किसान यूनियन(नैन) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जोगेन्द्र घासीराम नैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
मथुरा 14 जुलाई 25*कोसीकलां पुलिस ने दो वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
मथुरा14जुलाई2025* चौथ वसूली में 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार