[18/09, 11:53 pm] +91 96343 21010: जालौन
➡जालौन में 7 साल बाद आया न्यायालय का फैसला
➡कोर्ट ने 6 अभियुक्तों को सुनाई उम्रकैद की सजा
➡साथ ही 1-1 लाख रुपए का लगाया गया अर्थदंड
➡रंजिश के चलते 7 हत्यारों ने युवक की हत्या की थी
➡चुनाव में वोट न देने के चलते की गई थी हत्या
➡केस चलने के दौरान एक आरोपी की हो चुकी मौत
➡कदौरा थानां क्षेत्र के ग्राम मवई अहीर का पूरा मामला.
[18/09, 11:53 pm] +91 96343 21010: सहारनपुर
कलसिया- छुटमलपुर मार्ग पर बाइक को ट्रक ने मारी टक्कर-महिला सहित नवजात बच्चें की मौत- एक घायल…
कलसिया- छुटमलपुर मार्ग गांव अनवरपुर बरौली के पास अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी
हादसे में बाइक पर सवार एक महिला व 10 दिन के नवजात बच्चें की मौत हो गई
जबकि बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जा रहे हैं
ट्रक सहित उसके चालक को हिरासत में ले लिया गया है
घटना थाना बेहट क्षेत्र के गांव अनवरपुर बरौली की हैं
[18/09, 11:59 pm] +91 96343 21010: लखनऊ: किसानों की मूलभूत सुविधाओं को लेकर इको गार्डन में बड़ी महापंचायत
किसान पंचायत के माध्यम से सरकार को दे रहे चेतावनी
राकेश टिकैत ने सरकार से कहा अपने वादे पूरे करे
किसानों को फ्री बिजली देने का वादा सरकार ने नही किया पूरा
गन्ने का समय पर किसानों को नही किया जा रहा भुगतान
लोकतंत्र में भीड़ तंत्र का अपना महत्व है-राकेश टिकैत
हम भीड़ के माध्यम से सरकार को आगाह कर रहे है-राकेश टिकैत
पूरे प्रदेश में आवारा जानवरो से किसान परेशान है-राकेश टिकैत
सरकार अगर किसानों की मांग नही मानती है-राकेश टिकैत
2024 में होने वाले चुनाव में किसान फैसला लेंगे-राकेश टिकैत
[19/09, 12:00 am] +91 96343 21010: वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस के मड़ौली चौकी प्रभारी अजय कुमार को 25 हजार रुपये घूस लेने के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोप है कि प्रभारी ने मुकदमा दर्ज कराने वाले व्यक्ति को पुलिस चौकी बुलाया और धारा को गंभीर बनाने के लिए घूस ली। उसके खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोपी मूल रूप से प्रयागराज जिले के थरवई थाना के देवापुर कुहौना सिकंदरा के मूल निवासी है। 2015 बैच का दरोगा है। 60 दिन पहले ही उसे चौकी प्रभारी बनाया गया था।
[19/09, 12:00 am] +91 96343 21010: *”Property Seizure under 14(1) Gangsters Act”*
*थाना मीरापुर पुलिस द्वारा अभियुक्त अखलीम पुत्र यासीन के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत की गयी कार्यवाही, करीब 5.22 लाख रूपयों कीमत की चल सम्पत्ति को किया गया जब्त।*
अवगत कराना है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में मुजफ्फरनगर पुलिस प्रशासन द्वारा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु गैंगस्टर अपराधियों के विरूद्ध निरंतर कठोर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 17/18.09.2023 को प्रभारी निरीक्षक थाना मीरापुर श्री रविन्द्र यादव के नेतृत्व में थाना मीरापुर पुलिस द्वारा थाना मीरापुर क्षेत्र के शातिर गौकश व गैंगस्टर अपराधी अखलीम पुत्र यासीन निवासी कैथोड़ा थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट 14(1) के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए लगभग 5.22 लाख रूपये की चल सम्पत्ति को जब्त किया गया है। अभियुक्त अखलीम उपरोक्त द्वारा गौकशी आदि जैसे जघन्य अपराध कर अवैध रूप से धन अर्जित कर उक्त सम्पत्ति अर्जित की गयी जिसको जब्त किया गया है।
*कुर्क की गई सम्पत्ति का विवरण-*
*कुल 5.22 लाख रुपये की चल सम्पत्ति।*
*1.* 01 ट्रैक्टर महिन्द्रा।
*अभियुक्त अखलीम पुत्र यासीन का आपराधिक इतिहास-*
*1.* मु0अ0सं0 07/20 धारा 147/148/149/307 भादवि थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।
*2.* मु0अ0सं0 08/20 धारा 3/5ए/8 गौवध अधि0 थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।
*3.* मु0अ0सं0 10/20 धारा 25 आयुध अधिनियम थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।
*4.* मु0अ0सं0 289/20 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।
अभियुक्त अखलीम पुत्र यासीन उपरोक्त द्वारा अवैध तरीके से अर्जित की गयी चल सम्पत्ति, जिसकी कीमत लगभग 5.22 लाख रुपये है, को उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एंव समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा-14(1) के अन्तर्गत जब्त किया गया।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*
More Stories
पंजाब 28 सितम्बर 2023* अदालत ने सुखमंदर सिंह को एक्सीडैंट मामले में किया बरी
पंजाब 28 सितम्बर 2023* गंगकैनाल बोदीवाला नहर पर कड़ी सुरक्षा जारी गणपति विसर्जन करने वालों के लिए किए गए विशेष प्रबंध
पंजाब 28 सितम्बर 2023* 105 नशीली गोली आरोपी मंगत सिंह पुलिस रिमांड पर