[17/08, 1:01 PM] Reshma Begam Knp: _कानपुर ब्रेकिंग_
सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाता पनकी का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,,,
वैक्सीन सेंटर से ही फैल सकता है कोरोनावायरस,,,,,
सरकार की आवश्यक दिशा निर्देश को ठेंगा दिखाता पनकी का सामुदायिक केंद्र ,,,,
मामला पनकी अंतर्गत विद्यार्थी नगर समीप।
[17/08, 1:01 PM] Reshma Begam Knp: काकादेव ब्रेकिंग
15 अगस्त देर रात डबल पुलिया में हुआ खूनी संघर्ष।
प्रिंस लाला और उसके साथी अनुज पंडित को आई है गंभीर चोटें।
दोनों का हैलट अस्पताल में चल रहा है इलाज।
दबंग गौरव शर्मा ने अपने साथियों के साथ किया जानलेवा हमला।
गोविंग नगर से रेकी करते हुए डबल पुलिया में घेर कर किया हमला।
विवाद का कारण रंजिश बताई जा रही है।
गोली चलने की भी है सूचना।
पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में दर्ज किया है मुकदमा।
[17/08, 1:01 PM] Reshma Begam Knp: *पनकी ब्रेकिंग*
ना दो गज दूरी, ना माक्स रहा जरूरी,,,,
वैक्सीन सेंटर पर ही कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां,,,,
वैक्सीन के साथ कोरोनावायरस का सामूहिक वितरण,,,,
जल्द एक्टिव नहीं हुआ प्रशासन तो वैक्सिंग सेंटर से ही फैल सकता है कोरोना,,,,
मामला पनकी अंतर्गत समीप विद्यार्थी नगर समुदायिक केंद्र।
[17/08, 1:01 PM] Reshma Begam Knp: *कानपुर बिग ब्रेकिंग*
*सर्वोदय नगर स्थित रीजेंसी हॉस्पिटल में अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से एक और मरीज की मौत का मामला*
*परिजनों का आरोप, अस्पताल प्रशासन ने नहीं किया सही इलाज*
*इलाज के नाम पर खानापूर्ति से मरीज को गंवानी पड़ी जान*
*परिजनों के हंगामे के बाद अस्पताल प्रशासन ने काकादेव थाने से बुलायी फोर्स*
*मृतक शिशु प्रताप सिंह के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल*
*मौके पर काकादेव पुलिस समेत मीडिया कर्मी मौजूद*
*सर्वोदय नगर स्थित रीजेंसी अस्पताल की नई बिल्डिंग का मामला*
[17/08, 1:02 PM] Reshma Begam Knp: बिग ब्रेकिंग
साहब मुझे मेरी बीबी से बचाओ
कही महिला की प्यारी बात और स्नेह के मोह में तो नही आ गए कल्याणपुर थानेदार और दरोगा जी
महिला उत्पीड़न के नाम पर कार्यवाही करने वाली पुलिस क्यो नही कर रही पुरुष उत्पीड़न की कार्यवाही
कल्याणपुर में असिस्टेन्ट प्रोफे़सर को उसी की पत्नी ने चाय में जहर देकर की थी मारने की कोशिश
सूचना पर पहुंची पुलिस ने असिस्टेन्ट प्रोफे़सर को गंभीर हालात में कराया था हैलट मे भर्ती
भर्ती प्रोफे़सर आज भी लगा रहा है न्याय की गुहार
More Stories
मथुरा21दिसम्बर24*स्कूली बच्चों के लिए निशुल्क नेत्र परीक्षण पर जानकारी देते हुए नेत्र चिकित्सालय के निर्देशक अनिल भटनागर।
कानपुर नगर21दिसम्बर24*आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष को पुलिस ने लिया हिरासत में*
लखनऊ21दिसम्बर24*तहसील प्रशासन की उदासीनता के कारण बार बार शिकायत के लिए ग्रामीण मजबूर*