April 20, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर14जून*कथित पत्रकार महिला को अपने मकड़जाल में फंसा कर धोखाधड़ी कर फरार*

कानपुर14जून*कथित पत्रकार महिला को अपने मकड़जाल में फंसा कर धोखाधड़ी कर फरार*

कानपुर14जून*कथित पत्रकार महिला को अपने मकड़जाल में फंसा कर धोखाधड़ी कर फरार*

कमिश्नरेट पुलिस कानपुर नगर के थाना पनकी के क्षेत्र इस्पात नगर इंडस्ट्रियल एरिया चौकी अंतर्गत कथित पत्रकार द्वारा अपने मकड़जाल में फंसा कर लोगों को नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी कर रुपए ऐंठ कर कार्यालय में साफ सफाई करने वाली महिला साधना गौतम को बेटी पलक को लेकर हो गया फरार पति द्वारा की गई शिकायत पुलिस जांच में जुटी
मामला है , थाना पनकी के चौकी इंडस्ट्रियल एरिया क्षेत्र इस्पात नगर में कथित पत्रकार ने राहुल पांडे ने ब्यूरो कार्यालय कानपुर अपने चैनल के.वी न्यूज़ इंडिया, प्रदेश समाचार नेटवर्क एच .वी.एन. न्यूज का आफिस खोलकर लोगों को अपने मकड़जाल में फसाया और अपना भौकाल दिखाकर लोगों को पत्रकार बनाया गया जिनका कार्ड एवं पत्र देकर उन्हें प्रतिदिन रिपोर्टिंग के करने का प्रशिक्षण के नाम पर उनसे प्रति पत्रकार के हिसाब से सिक्योरिटी रूप में रुपए जमा कराए गए और उन्हें कानपुर महानगर की जिम्मेदारी सभालने का आश्वासन दिया गया और अपने चैनल का पत्रकार बनाकर होर्डिंग लगाकर उन्हें आश्वस्त किया गया कि शीघ्र चैनल के द्वारा उन्हें प्रतिमाह लगभग ₹40000 का भुगतान दिया जाएगा कथित पत्रकार द्वारा बताया जाता था कि पत्रकार होने के नाते मेरा संपर्क ऊंचे ओहदे वाले लोगों से है जिसका विधानसभा अध्यक्ष वह मुख्यमंत्री सचिवालय के साथ अन्य मंत्रियों का सीधा संपर्क है जिस लालच में लोगों ने संपर्क कर अपनी रोजी-रोटी कमाने के लिए प्रस्ताव रखा तो उन्हें रेलवे या सरकारी विभाग में नौकरी के नाम पर रुपया लिया गया और उन्हें शीघ्र ही नियुक्ति पत्र देकर नौकरी दिलाने का वादा किया गया जिसके मकड़जाल में वीरेंद्र कुमार निवासी सराय मीता पनकी से 80,000/- बब्बन बाल्मीकि निवासी जमुई थाना अंतर्गत पनकी 50,000 /– ओंकार सोनकर निवासी कर्नलगंज थाना बजरिया 80,000/– रामू बाल्मीक निवासी जमुई थाना पनकी 80,000 /– के अलावा अन्य लगभग दर्जन भर लोगों से अलग-अलग लाखों रुपए की धोखाधड़ी कर अपने पास नगद रूप में जमा कराए कुछ लोगों का एक माह का भुगतान भी कर दिया गया उपरांत अगले माह के भुगतान का समय आने पर उसे कानपुर दंगे की बात कर भुगतान देर से प्राप्त होने को कहा गया इसी दरमियान अपने कार्यालय में साफ सफाई हेतु ₹14000 प्रतिमाह पर वीरेंद्र कुमार की पत्नी साधना गौतम को काम पर रखा था उसे 1 माह का भुगतान देने के उपरांत उसे अपने प्रेम जाल में मैं फंसा कर उनकी नाबालिग 5 वर्ष बेटी पलक को साथ देकर फरार हो गया जब लोगों को इस बात का पता लगा तो अपने अपने रुपए निकालने की जुगत में लगे परंतु इस्पात नगर पनकी में बने कार्यालय मैं टीवी व अन्य सामान को कमरे में ताला लगा कर चला गया जिसकी शिकायत थाना पनकी में प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही करने की मांग की गई इंडस्ट्रियल एरिया चौकी प्रभारी सतीश यादव ने बताया कि धोखाधड़ी के मामले में कथित पत्रकार द्वारा लोगों का रुपया लेकर साथ में साफ सफाई का कार्य करने वाली महिला साधना गौतम व नाबालिग बेटी पलक को अपने साथ लेकर फरार हो गया है जिसकी जांच प्रारंभ कर दी गई है कि घटना सही पाए जाने पर मामले की कड़ी कार्रवाई की जाएगी

About The Author

Taza Khabar