कानपुर10दिसम्बर2022*भारत जोड़ो यात्रा का कांग्रेसियों ने किया स्वागत
रसूलाबाद में आनन्द बाबू द्विवेदी व मनोरमा संखवार ने यात्रा में शामिल प्रांतीय अध्यक्ष का किया स्वागत
अखिल भारतीय कांग्रेस द्वारा चलाई जा रही नफरत छोड़ो भारत जोड़ो यात्रा के रसूलाबाद आगमन पर कांग्रेसियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया ।
अखिल भारतीय कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अनिल यादव के नेतृत्व में यात्रा के नगर प्रवेश पर कांग्रेस व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष आनन्द बाबू द्विवेदी व कांग्रेस से विधायक प्रत्याशी रही मनोरमा संखवार कृष्णा कांत द्विवेदी तीरथ सिंह जितेंद्र सिंह अजय द्विवेदी शिवम द्विवेदी इकलाख पप्पू द्विवेदी रिषभ द्विवेदी आशुतोष सलोने प्रदीप संखबार प्रदीप द्विवेदी बबलू संखवार अभिनव सहित सैकड़ों कांग्रेसियों द्वारा जोर दार स्वागत किया गया ।
प्रांतीय अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि कांग्रेस देश को जोड़ने की बात हमेशा से करती रही है और इस यात्रा से देश प्रदेश में बदलाव आएगा उनका कहना था कि भारत जोड़ो यात्रा को जनता का अभूतपूर्व समर्थन मिलने से भाजपा बौखलाकर उनके नेता अपना आपा खो बैठे है।
कांग्रेस व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष आनन्द बाबू द्विवेदी ने कहा कि इस यात्रा से कांग्रेस का जनसमर्थन बढ़ रहा है

More Stories
लखनऊ27अक्टूबर25*राजधानी लखनऊ के जोन 2 में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान।
लखनऊ27अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*
जयपुर27अक्टूबर25*राजस्थान के इन सरकारी साहब ने जोरदार स्कीम लगाई*