June 23, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर10जुलाई2023*मण्डलायुक्त, कानपुर लोकेश एम0* ने जनपद कानपुर नगर के ग्राम रामपुर नरूआ स्थित अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया

कानपुर10जुलाई2023*मण्डलायुक्त, कानपुर लोकेश एम0* ने जनपद कानपुर नगर के ग्राम रामपुर नरूआ स्थित अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया

कानपुर10जुलाई2023*मण्डलायुक्त, कानपुर लोकेश एम0* ने जनपद कानपुर नगर के ग्राम रामपुर नरूआ स्थित अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया

भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों एवं अनाथ बच्चों को उच्च गुणवत्तापूर्ण आवासीय शिक्षा प्रदान किये जाने के उद्देश्य से नव निर्मित अटल आवासीय विद्यालय में 80 बच्चों (40 छात्र एवं 40 छात्राएं) के प्रवेश हेतु कानपुर मण्डल के जनपदों में शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिए दिनांक 18-06-2023 को प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की गयी थी, जिसका परीक्षा परिणाम दिनांक 06-07-2023 को घोषित कर विद्यालय में प्रवेश हेतु सभी 80 बच्चों का चयन कर लिया गया है।

वर्तमान में चयनित इन सभी 80 बच्चों को अटल आवासीय विद्यालय में दाखिला कराकर उन्हें आवासित कराने के साथ ही कक्षा आरम्भ करायी जानी है। इस हेतु विद्यालय में आवश्यक फर्नीचर इत्यादि की निविदा प्रक्रिया वर्तमान में प्रक्रियाधीन है।

इन बच्चों को विद्यालय में ठहरने हेतु यह भवन उचित प्रकार से तैयार हैं और इसमें सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं, इसकी जमीनी स्तर पर जांच हेतु आज *मण्डलायुक्त, कानपुर लोकेश एम0* ने जनपद कानपुर नगर के ग्राम रामपुर नरूआ स्थित अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया और प्रगति की समीक्षा की।

निरीक्षण के समय श्री सरजू राम अपर श्रमायुक्त कानपुर मण्डल, श्री राकेश वर्मा अधिशाषी अभियन्ता निर्माण खण्ड भवन-लो0नि0वि0, विद्यालय प्राचार्या श्रीमती सरिता श्रीवास्तव एवं कार्यदायी संस्था आर0सी0सी0 डेवलेपर्स के परियोजना प्रबन्धक श्री पवन पाण्डेय उपस्थित रहे।

*1- निरीक्षण के समय निम्न कमियां संज्ञान में आयी:-*

1. प्रवेश परिसर के साथ ही एकेडमिक स्थल व बच्चों के हॉस्टल के बीच का पूरा परिसर नाला एवं सड़क निर्माण प्रक्रिया के चलते क्षतिग्रस्त व कीचड़युक्त अवस्था में है।
2. एकेडमिक भवन की दीवारों पर की गयी पेन्टिंग की फीनिशिंग अच्छी नहीं थी।
3. भवन में लगी कुछ खिड़कियों के शीशे टूटे थे और उनमें लगी लोहे की जाली के डिजाइन के कारण इन खिड़कियों को खोलने में कुछ समस्या आ रही थी तथा कुछ खिड़कियां सही से न तो खुल पा रही थी और न ही बंद हो पा रही थी।
4. भवन के फर्श पर लगे पत्थर (टाइल्स) कई स्थानों पर टूटे (चिटके) पाये गये।
5. भवन की कुछ दीवारों पर सीलन आ गयी थी।
6. एकेडमिक भवन के प्रिंसिपल रूम के दरवाजें में लगा डोर-क्लोजर काम नहीं कर रहा था और इसमें अन्दर से न तो कोई कुन्डी ही लगी थी।
7. भवन के कुछ हिस्सों में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था नहीं थी अथवा लाइटिंग की कमी थी।
8. एकेडमिक भवन में बच्चों के उपयोग हेतु ट्वायलेट्स में लगी वाशवेशिंग में पानी का प्रेशर बहुत कम था और यहां लगे यूरिनलों के बीच में सेपरेटर नहीं लगाया गया था। वाशवेशिंग की ग्रांडिंग नहीं की गयी थी व फीनिशिंग भी ठीक नहीं थी।
9. परिसर में बने कुछ मेनहोल खुले थे, उनमें ढक्कन नहीं रखा गया था।
10. परिसर में बना बरसाती नाला खुला हुआ है, इसमें सुरक्षा हेतु जो रेलिंग लगायी गयी है, वह सुरक्षा की दृष्टि से काफी नहीं है।
11. हास्टल से क्लासरूम तक बच्चों के आने के लिए अभी तक कोई मार्ग पूर्ण रूप से तैयार नहीं हो सका है।
12. परिसर मे समुचित प्रकाश हेतु र्प्याप्त संख्या में इन्टरनल लाइट लगाना और बच्चों के लिए प्लेग्राउण्ड निर्माण कराया जाना अभी शेष है।
13. यह भी पाया गया कि बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत यहां सुरक्षा व्यवस्था पर्याप्त नहीं थी।

*2-* उपरोक्त सभी कमियों को जल्द से जल्द दूर कराया जाना आवश्यक है ताकि शीघ्र ही शैक्षणिक सत्र आरंभ कर बच्चों को शिक्षा प्रदान की जा सकेl
इस पर कार्य की धीमी प्रगति के लिए आयुक्त ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य अभियन्ता, लो0नि0वि0 को *कार्यदायी संस्था को कारण बताओं नोटिस* जारी करने के निर्देश दिये।

*3-* इसके साथ ही अधिशाषी अभियन्ता, निर्माण खण्ड (भवन) लो0नि0वि0 को निर्देशित किया कि *यदि कार्यदायी संस्था द्वारा इस अवधि के उपरान्त भी कार्य पूर्ण करने में अनावश्यक देरी की जाती है तो उनके विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए उन्हें ब्लैक लिस्ट करने की संस्तुति* प्रेषित कर दी जाये।

*4-* आयुक्त ने अपर श्रमायुक्त, कानपुर मण्डल व प्राचार्य को सभी सम्बन्धित अधिकारियों से आवश्यक समन्वय बनाते हुए समस्त आवश्यक कार्यों को नव निर्धारित समय के भीतर पूर्ण कराने के सख्त निर्देश दिये, ताकि जल्द से जल्द शैक्षणिक कार्य आरम्भ किया जा सके।

*5-* आयुक्त ने परिसर में आगामी जुलाई में सघन वृक्षारोपण हेतु उपजिलाधिकारी, बिल्हौर एवं खण्ड विकास अधिकारी, बिल्हौर को मनरेगा योजना के अन्तर्गत वृक्षारोपण कराये जाने को कहा।
*……………………*

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.