July 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर09नवम्बर23*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर खास खबरें

कानपुर09नवम्बर23*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर खास खबरें

[09/11, 3:54 pm] Monu shivrajpur: *एल्विश यादव मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। आपको बता दें कि नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को पूछताछ करने के लिए दोबारा नोटिस भेजा था लेकिन इसी बीच एल्विश यादव की तबीयत बिगड़ गई है और वह गुरुग्राम के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हुए हैं।*
[09/11, 3:55 pm] Monu shivrajpur: कानपुर ब्रेकिंग_नेशनल हाइवे 2 पर तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी!

बस में बैठे आधा दर्जन लोगों के आई मामूली चोटें!

पनकी से रायपुर की तरफ जा रही थी बस!

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस!

हाइवे किनारे खड़े होते है अवैध वाहनों के कारण होते है आए दिन रोड हादसे!

सचेंडी थाना क्षेत्र के किसान नगर के पास की घटना
[09/11, 3:56 pm] Monu shivrajpur: *जब इंसान में संवेदना मर जाती है तो ऐसे हैवान ही उपजते हैं*

आगरा में एक अनाथ बच्चे के दुकान के स्टूल पर बैठने से भड़के दुकानदार बाप-बेटे ने बेरहमी से पीटा,

कूड़ा बीनकर इसकी बड़ी बहन किसी तरह रोटी का जुगाड़ करती है,

जानकारी के मुताबिक बच्चे की पसलियों में गंभीर चोटें आई हैं,
दर्द से तड़पने को अभिशप्त है मासूम

आगरा में ताजमहल पूर्वी गेट का मामला बताया जा रहा है
[09/11, 3:56 pm] Monu shivrajpur: गाजियाबाद – कवि कुमार विश्वास के काफिले पर हमले का मामला

➡गाजियाबाद पुलिस ने एक्स पर पोस्ट कर दी जानकारी
➡अज्ञात द्वारा हमले की जांच में आरोप सिद्ध नहीं- पुलिस
➡प्रारंभिक जांच में आरोप की नहीं हुई है पुष्टि- पुलिस.

#Ghaziabad @ghaziabadpolice
[09/11, 5:03 pm] Monu shivrajpur: कानपुर। *आज दिनांक 09.11.2023 को श्रीमान पुलिस आयुक्त डॉ.आर.के.स्वर्णकार द्वारा थाना चौबेपुर का औचक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, बंदीगृह,शस्त्रागार कक्ष, मैस, CCTNS कार्यालय तथा महिला हेल्प डेस्क को चेक किया गया व सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्री विजय ढुल, एडीसीपी पश्चिम श्री आकाश पटेल, एसीपी बिल्हौर श्री इन्द्रप्रकाश सिंह उपस्थित रहें।*
[09/11, 5:56 pm] Monu shivrajpur: कानपुर। *मीडिया अपडेट- सचेण्डी बस एक्सीडेन्ट*

आज दिनांक 09.11.2023 को समय करीब 02:45 बजे एक अजय ट्रैवल्स अशोक नगर जीटी रोड कानपुर नगर की बस नंबर UP 77 N 6919 कानपुर नगर से कानपुर देहात की ओर जा रही थी जिसमे चालक छुन्ना तिवारी पुत्र स्वर्गीय अशर्फीलाल तिवारी निवासी मर्दनपुर गुजैनी थाना गुजैनी कानपुर नगर के अलावा 5 लोग *1. कमलेश 2. मोनू तिवारी 3.राघवेंद्र त्रिवेदी 4.जय नारायण 5.वीरेंद्र सिंह बस में और थे जो पांचों लोग सुरक्षित हैं* चालक ने बताया कि मैं दो-तीन दिन से बुखार से पीड़ित हूं आज बस से उपरोक्त 05 लोगों को दादा नगर कानपुर नगर से कानपुर देहात छोड़ने जा रहा था जैसे ही मैं ब्रिटानिया फैक्ट्री सचेंडी के पास पहुंचा अचानक से मेरी आंखों के सामने अंधेरा हो गया जिससे बस गड्ढे में चली गई और पलट गई *उक्त सूचना पर थाना प्रभारी सचेण्डी तत्परता से मय फोर्स के मौके पर पहुंचे घायल बस चालक को उपचार हेतु कन्हैयालाल अस्पताल भेजा* गया एवं एक साइकिल सवार व्यक्ति राम प्रकाश शर्मा पुत्र स्वर्गीय ठाकुर प्रसाद शर्मा थाना सचेण्डी कानपुर नगर उम्र करीब 50 वर्ष जो बस की चपेट में आकर घायल हो गया और जिसकी साइकिल क्षतिग्रस्त हो गई को तुरंत उपचार हेतु कन्हैयालाल अस्पताल भेजा गया *मौके पर शांति व्यवस्था कायम है लॉ एण्ड ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है।*
[09/11, 5:57 pm] Monu shivrajpur: प्रतापगढ़ में अपराधियों की ठुकाई शुरू 5 दिन में 4 बदमाश मुठभेड़ में घायल पुलिस आरपार के मूड में

बदमाशों में मची भगदड़ जनपद छोड़ने को हुए मजबूर
एसपी सतपाल अंतिल के नेतृत्व में पुलिस को मिल रही है लगातार सफलताl.

ऑपरेशन क्लीन के तहत चार अलग-अलग मुठभेड़ में चार अंतर्जनपदीय शातिर बदमाश घायल हुए गिरफ्तारl
[09/11, 5:59 pm] Monu shivrajpur: दिल्ली

➡सुप्रीम कोर्ट को मिले 3 नए जज

➡चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने दिलाई शपथ

➡सतीश शर्मा,ऑगस्टिन जॉर्ज सुप्रीम कोर्ट के जज बने

➡दिल्ली HC के चीफ जस्टिस हैं सतीश चंद्र शर्मा

➡राजस्थान HC के चीफ जस्टिस है ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह

➡संदीप मेहता भी सुप्रीम कोर्ट में जज बने

➡नई नियुक्तियों के साथ SC में जजों की संख्या 34 हुई

#Delhi
[09/11, 6:03 pm] Monu shivrajpur: बाराबंकी

➡पराली जलाने की सूचना पर पहुंचे लेखपाल

➡लेखपाल पर ट्रैक्टर चढ़ाने का किया प्रयास

➡पराली जलाने से मना करने पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश

➡लेखपाल की तहरीर पर दो लोगों पर केस दर्ज

➡थाना रामनगर के कटका गांव का मामला

#Barabanki
[09/11, 6:39 pm] Monu shivrajpur: दिल्ली। *संसद का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर 2023 से शुरू होगा।*
यह 22 दिसंबर तक चलेगा।
इस सत्र में 19 दिनों में 15 बैठकें होंगी। संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
[09/11, 7:26 pm] Monu shivrajpur: पाक सैनिकों ने सीमा पर की अचानक ताबड़तोड़ गोलीबारी, बीएस‌एफ का एक जवान शहीद

न‌ई दिल्ली।
पाकिस्तान ने बड़ी ही बेहूदा हरकत की है।बुधवार रात पाकिस्तानी सैनिकों ने अचानक भारतीय सीमा की तरफ ताबड़तोड़ गोलीबारी की। पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती रामगढ़ इलाके में बीएसएफ़ को निशाना बनाया। पाकिस्तान ने बीएसएफ़ के ठिकानों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। इस दौरान बीएसएफ़ का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे फौरन इलाज के लिए रामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

*पाकिस्तान ने रात 2 बजे से शुरू की गोलीबारी*

एक स्थानीय निवासी ने बताया कि पाकिस्तान ने गोलीबारी लगभग 2 से 2.30 बजे के बीच शुरू की।सीमा पार से काफी ज्यादा गोलीबारी हो रही थी। इलाके के लोग भी डरे हुए थे। वहीं बीएसएफ के मुताबिक पाकिस्तानी सैनिकों ने रामगढ़ के साथ-साथ अरनिया सेक्टर में भी गोलीबारी की है। पाकिस्तान सेना की तरफ से बिना किसी उकसावे के दूसरी बार सीजफायर का उल्लंघन किया है।

26 अक्टूबर को भी किया था सीजफायर का उल्लंघन

बता दें कि पाकिस्तान बार-बार बौखला रहा है।इससे पहले बीते माह 26 अक्टूबर की रात को भी पाकिस्तानी सैनिकों ने सीजफायर का उल्लंघन किया था। पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती अरनिया इलाके में भारतीय सीमा की तरफ जमकर गोलीबारी की थी और साथ में मोर्टार भी दागे थे। पाकिस्तान की इस गोलीबारी से सीमा के नजदीक स्थित कई घरों को भारी नुकसान हुआ था। वहीं घरों में रह रहे लोगों को बंकरों में छिपकर अपनी जान बचानी पड़ी थी।बीएसएफ़ का एक जवान घायल हो गया था। FTR
[09/11, 7:50 pm] Monu shivrajpur: सूचना। किसान भाइयों से निवेदन है की खेतो में पराली न जलाए।खेतो में पराली जलाने वाले किसानों के ऊपर शासन प्रशासन मुकदमा दर्ज कर सकते है बढ़ते प्रदूषण के नियंत्रण करने के लिए यह शासन प्रशासन के अधिकारी अहम कदम उठा रहे है
[09/11, 8:43 pm] Monu shivrajpur: *#UpEtawah*

*इटावा में सैफई मेडिकल कॉलेज के डॉ. समीर सर्राफ ने 600 हार्ट पेशेंट को लगाया नकली पेसमेकर, जिन्हें दिल की बीमारी ही नहीं उन्हें भी लगा दिए पेसमेकर*

*200 मरीजों की हुई मौत, डॉ. समीर को पुलिस ने किया गिरफ्तार…*

UP : इटावा जनपद में उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के कार्डियोलॉजी विभाग में तैनात डॉ.समीर सर्राफ को पेसमेकर घोटाले में गहन जांच में दोषी पाए जाने के बाद गिरफ्तार कर लखनऊ ले जाया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि पेसमेकर घोटाले में गिरफ्तार डॉक्टर को भ्रष्टाचार निरोधक अदालत में पेश करने के लिए सैफई के पुलिस उपाधीक्षक नागेंद्र चौबे लखनऊ ले गए हैं। हृदय रोगियों को फर्जी पेसमेकर लगा कर उनकी जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले डॉ समीर सर्राफ को पेसमेकर घोटाले में गिरफ्तार करने के पीछे सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के हृदय रोगी मरीजों को सस्ती दर के पेसमेकर लगा करके अधिक रकम की वसूली की है, जिसकी जांच शासन स्तर पर शुरू की गई थी। इसके बाद में सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के तत्कालीन मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर आदेश कुमार ने सैफई थाने में मुकदमा दर्ज कराया।

#UttarPradesh
#Etawah
[09/11, 8:49 pm] Monu shivrajpur: अयोध्या: रामलला के दरबार में योगी कैबिनेट

मुख्यमंत्री योगी ने रामलला की पूजा की

राम मंदिर में मुख्यमंत्री योगी ने पूजा की

योगी कैबिनेट के मंत्रियों ने रामलला की पूजा की

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.