July 12, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर09अगस्त23*मजदूरों के लिए मजदूर सभा समाजवादी पार्टी की तरफ से लगाई गई चौपाल*

कानपुर09अगस्त23*मजदूरों के लिए मजदूर सभा समाजवादी पार्टी की तरफ से लगाई गई चौपाल*

कानपुर09अगस्त23*मजदूरों के लिए मजदूर सभा समाजवादी पार्टी की तरफ से लगाई गई चौपाल।

कानपुर से रेशमा बेगम की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक।

कानपुर नगर के आज क्रांति दिवस पर मजदूर सभा की तरफ से मजदूरों के बीच चौपाल लगी गोविंद नगर विधानसभा एकता चौराहा रावतपुर गांव में मजदूरों की समस्याएं सुनी और उनको माला पहना कर सम्मान किया गया और जिनके पहचान पत्र नहीं बने उसके फार्म बाद वितरित किया गया सभी को आश्वासन दिया गया कि आप अपने पहले मत पहचान पत्र बनवाए और अपने मताधिकार का प्रयोग कर इस जालिम और मजदूर विरोधी सरकार को हटाने का प्रयास कीजिए और सरकारी योजनाओं का लाभ जरूर मिलेगा जब अच्छी सरकार चुनी गई और सपा सरकार द्वारा बनाया गया श्रमिक कार्ड से जो श्रमिकों को लाभ सपा सरकार में मिला था वह लाभ आज इस सरकार में नहीं मिल रही है सभी मजदूरों का यही कहना उनको यह पार्षद दिलाया गया कि नहीं आपको इस योजना का लाभ दिलाने का प्रयास भरपूर किया जाएगा क्योंकि आपका सेवक शेषनाथ यादव को प्रदेश सचिव मजदूर सभा की दी गई है आपकी लड़ाई जारी रहेगी लेकिन आपको भी हमारी सरकार बनाने में सहयोग करना होगा इस कार्यक्रम में मौजूद गोविंद नगर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी और प्रभारी सम्राट विकास यादव भी मौजूद रहे अन्य सभी लोग मौजूद रहे

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.