कानपुर07अगस्त2023*पनकी थाना क्षेत्र में छात्रा का दुपट्टा खींचने वाले दोनों अभियुक्त गिरफ्तार।
पनकी थाना क्षेत्र में छात्रा का दुपट्टा खींचने वाले अभियुक्तों की गिरफ़्तारी पनकी पुलिस द्वारा गोविन्दनगर पुलिस के सहयोग से कर ली गई है ।
अभियुक्तों का विवरण –
क – रोहित सचान पुत्र आनंद सचान , एच 120 थाना गुजैनी निवासी
ख – अर्जुन पुत्र सुशील कुमार एच 133 थाना गुजैनी
इन अभियुक्तों द्वारा मोबाइल लूट की घटना भी कारित की गई थी जिसके वीडियो फूटेज प्राप्त हुये है । अभियुक्त अर्जुन को गोविंदनगर पुलिस ने मोबाइल लूट के मामले में दिनांक 5/08 को गिरफ़्तार किया था वहीं अभियुक्त रोहित सचान जिसने अपने हाथ से दुपट्टा खींचा था को आज गिरफ़्तार कर लिया गया है ।इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति कभी भी ना हो इसके लिए कानपुर पुलिस द्वारा विधि में उपलब्ध कठोरतम कार्यवाही की जा रही है ।
More Stories
पटना19जुलाई25*किसानों को अपराधी बोलने वाले एडीजी कुंदन कृष्णन अविलम्ब माफी मांगो-SKM
रोहतास19जुलाई25* सीआइबी एवं सी.पी.डी.एस. गया की टीम के साथ 08 किलो लावारिस गांजा किया बरामद*
रोहतास19जुलाई25*आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय थाना की संयुक्त टीम ने 16.6 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार।*