कानपुर07अक्टूबर23*एसीपी पूर्वी आकाश पटेल ने थाना रेल बाजार अंतर्गत छापा मारकर पकड़ा सैक्स रैकेट।
कानपुर से मोनू सिंह कुशवाहा की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक।
थाना रेलबाजार क्षेत्र में कानपुर सेन्ट्रल के गेट नं0 एक के सामने स्थित होटल संतोष राज के बारे में देह व्यापार की सूचना मिली सूचना के आधार पर पूर्वी जोन की क्राइम टीम द्वारा छापेमारे की गई तो मौके पर 06 महिलाए मिली और 01 व्यक्ति भी मिला है जो ग्राहकों को लाने का कार्य करता था। प्राथमिक जानकारी में ज्ञात हुआ कि अंजली नामक महिला एवं उपरोक्त व्यक्ति मिलकर देह-व्यापार संचालन कराते थे। प्रकरण में गिरफ्तारी एवं अन्य कार्यवाही के सम्बन्ध में श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी आकाश पटेल द्वारा दी गई बाइट*

More Stories
मथुरा15नवंबर25*गांव घड़ी हुलसी में 11000 की जर्जर लाइन की वजह से आग लग गई जिसमें किसानों का लाखों का नुकसान हुआ है
मथुरा15नवंबर25* कोकिलावन में दर्शन के दौरान गुम हुए श्रद्धालु का मोबाइल फोन ढूढकर वापस सुपुर्द किया गया ।*
मथुरा 15 नवंबर 25 * चार धाम मंदिर के पास सनातन एकता यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया *