July 12, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर06अगस्त23*पुलिस कमिश्नरेट के 30वें रक्तदान शिविर में पहुँचे लगभग 110 रक्तदानी*

कानपुर06अगस्त23*पुलिस कमिश्नरेट के 30वें रक्तदान शिविर में पहुँचे लगभग 110 रक्तदानी*

कानपुर06अगस्त23*पुलिस कमिश्नरेट के 30वें रक्तदान शिविर में पहुँचे लगभग 110 रक्तदानी*

-थाना नज़ीराबाद के अंतर्गत नरूला होटल में लगाया गया रक्तदान शिविर
-30वें शिविर में रक्तदाताओं ने किया 74 यूनिट रक्तदान
-थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों के लिये लगाया जा रहा है रक्तदान शिविर
-कमिश्नरेट पुलिस 2.0 के थाना नज़ीराबाद में लगा 30वां शिविर

कानपुर। थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों के लिये कानपुर नगर पुलिस कमिश्नरेट 2.0 लगातार रक्त के महादानियों के लिए शिविर लगाकर रक्तदान का अवसर प्रदान कर रहा है। पुलिस कमिश्नरेट कानपुर द्वारा थाना नज़ीराबाद के अन्तर्गत नरूला होटल में आयोजित 30वें रक्तदान शिविर में रक्तदानियों के द्वारा 74 यूनिट रक्तदान किया।

इसी क्रम में रविवार को श्रंखला का 30वां शिविर थाना नज़ीराबाद के अन्तर्गत नरूला होटल में लगाया गया। थाना प्रभारी कौशलेंद्र प्रताप समेत कई पुलिस कर्मियों ने थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों की रक्षा का संकल्प लिया और बढ़चढ़कर रक्तदान में हिस्सा लिया। रक्तदान शिविर में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कुशल टीम और कानपुर थैलेसीमिक सोसाइटी ने सहयोग किया। 30वे रक्तदान शिविर में कुल 74यूनिट रक्त का संग्रह किया गया इस दौरान रक्तदान करने पहुंचे 36 लोग चिकित्सकीय समस्या के कारण रक्तदान नहीं कर सके। पुलिस कमिश्नरेट कानपुर के द्वारा थैलेसीमिया के करीब 180 पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन कानपुर थैलेसीमिक सोसाइटी के साथ अनवरत आयोजित किया जा रहा है। थाना प्रभारी श्री कौशलेंद्र प्रताप ने पत्नी अनीता सिंह सहित किया रक्तदान व थाना प्रभारी ने रक्तदानियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उपनिरीक्षक कौशिंदर, कवींद्र खटाना, सतपाल सिंह,व मु.आरक्षी अनुराग कटियार समेत कुल 20 पुलिस कर्मियों के साथ स्थानीय लोगो के द्वारा रक्तदान किया गया।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.