December 9, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर03दिसम्बर23*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कुछ महत्वपूर्ण खबरें

कानपुर03दिसम्बर23*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कुछ महत्वपूर्ण खबरें

[03/12, 2:24 pm] Monu shivrajpur: #WATCH गांधीनगर, गुजरात: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, “देश की जनता ने इस चुनाव द्वारा अपना मूड व्यक्त किया है, विशेष रूप से मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बहुत अच्छी सफलता मिली है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने जो नीतियां अपनाई थीं, जनता ने उसे अपना समर्थन देकर हमें(भाजपा) सपोर्ट किया है… ”
[03/12, 2:25 pm] Monu shivrajpur: #WATCH कुपवाड़ा, जम्मू-कश्मीर: PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, “चुनाव में हार-जीत होती रहती है…एक तरफ से विपक्ष है, दूसरी तरफ से सरकार की पूरी ताकत है, एजेंसी, पैसा, चुनाव आयोग है, तो ऐसे में चुनाव में हारना-जीतना चलता रहता है…”
[03/12, 2:26 pm] Monu shivrajpur: #WATCH लखनऊ, उत्तर प्रदेश: तीन राज्यों के मतगणना रुझानों में भाजपा की बढ़त पर कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय में जश्न मनाया।
[03/12, 2:27 pm] Monu shivrajpur: #WATCH मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “…तीन राज्यों में प्रधानमंत्री मोदी का करिश्मा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की प्लानिंग और कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाई है। तीन राज्यों में भाजपा की सरकार बन रही है। राहुल गांधी ने झूठे वादे किए, किसनों के साथ धोखा किया…”
[03/12, 2:27 pm] Monu shivrajpur: #WATCH भोपाल: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहनाओं से मुलाकात की और कहा, “PM मोदी करोड़ों जनता के हृदय के हार हैं और देश की जनता के मन में भी बसते हैं। ये विश्वास की जीत है जो बीजेपी को आज मिल रहा है और मेरे बहनों आपने जो प्यार और आर्शीवाद दिया उसके लिए मैं आपके सामने नतमस्तक होता हूं। लाड़ली बहनों के साथ होने से बीजेपी को ये जीत हासिल हुई है।”
[03/12, 2:57 pm] Monu shivrajpur: *लखनऊ*

*हसनगंज अपहरणकांड में दारोगा और सिपाही अरेस्ट*

आरोपी दारोगा अनुराग द्विवेदी,सिपाही यूसुफ अरेस्ट

व्यापारी इश्तियाक को बंधक बनाकर मांगी थी फिरौती

आरोपियों ने बंधक मांगी गई थी 1.20 लाख की फिरौती

आजमगढ़ से अपहरण कर लाया गया था लखनऊ

अफसरों की फटकार के बाद 7 लोगों पर दर्ज थी FIR
[03/12, 3:19 pm] Monu shivrajpur: *Ⓜ️छ्तीसगढ कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम चुनाव हारेⓂ️*
[03/12, 3:19 pm] Monu shivrajpur: *राजस्थान के सरदारपुरा से अशोक गहलोत की जीत*
[03/12, 3:21 pm] Monu shivrajpur: तेलंगाना- तेलंगाना में 2 सीटों के परिणाम घोषित, 2 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत दर्ज की, एक सीट पर KCR की पार्टी ने जीत दर्ज की, चुनाव आयोग ने 2 सीटों के परिणाम घोषित किए.
[03/12, 3:21 pm] Monu shivrajpur: मध्य प्रदेश- मध्य प्रदेश में 2 सीटों के परिणाम घोषित, 2 सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी ने जीत दर्ज की, चुनाव आयोग ने 2 सीटों पर रिजल्ट जारी किया
[03/12, 3:21 pm] Monu shivrajpur: राजस्थान

➡राजस्थान में 16 सीटों के परिणाम घोषित

➡12 सीटों पर अभी तक BJP ने जीत दर्ज की

➡2 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत दर्ज की

➡एक सीट BAP, एक सीट पर निर्दलीय की जीत
[03/12, 3:54 pm] Monu shivrajpur: प्रयागराज

➡उमेश पाल हत्याकांड में फरार जैनब के घर की हुई कुर्की

➡पूरा मुफ्ती के सल्लाहपुर गांव में स्थित घर की हुई कुर्की

➡कोर्ट से अनुमति लेकर धारा 83 के तहत हुई कार्रवाई

➡जैनब माफिया अतीक के भाई अशरफ की पत्नी है

➡उमेश पाल हत्याकांड के शूटर्स की मदद का आरोप है

➡जैनब के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट भी जारी है

#prayagraj
[03/12, 3:55 pm] Monu shivrajpur: लखनऊ

➡मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा

➡3 राज्यों में भाजपा की प्रचंड जीत- सीएम योगी

➡ये जीत सुशासन, सुरक्षा और विकास को समर्पित-CM

➡सभी कार्यकर्ताओं,प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई-CM
[03/12, 3:56 pm] Monu shivrajpur: Mp। ➡मध्य प्रदेश में 165 सीटों पर बीजेपी आगे

➡मध्य प्रदेश में 63 सीटों पर कांग्रेस आगे

➡मध्य प्रदेश की 2 सीटों पर अन्य दलों के प्रत्याशी आगे

➡छत्तीसगढ़ में 53 सीटों पर भाजपा आगे

➡छत्तीसगढ़ में 35 सीटों पर कांग्रेस आगे

➡छत्तीसगढ़ की 2 सीटों पर अन्य दलों के प्रत्याशी आगे

➡राजस्थान में 114 सीटों पर भाजपा आगे

➡राजस्थान में 70 सीटों पर कांग्रेस आगे

➡राजस्थान की 12 सीटों पर अन्य दलों के प्रत्याशी आगे

➡तेलंगाना में 63 सीटों पर कांग्रेस आगे

➡तेलंगाना में 40 सीटों पर बीआरएस आगे

➡तेलंगाना में 16 सीटों पर अन्य दलों के प्रत्याशी आगे
[03/12, 3:56 pm] Monu shivrajpur: एमपी

➡शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पर किया पोस्ट

➡सोशल मीडिया के मेरे मित्रों का प्यार मिला-शिवराज

➡आपका प्यार, सहयोग और स्नेह मिला-शिवराज सिंह

➡’आपका जो स्नेह मिला वो अद्भुत व अभूतपूर्व था’

➡’आपके प्यार और सहयोग के जरिये सफलता मिली’

➡’बीजेपी एमपी में ऐतिहासिक सफलता प्राप्त की है’

➡आपका यह प्रेम और स्नेह बना रहे-शिवराज सिंह

➡आपकी अपेक्षाओं पर हम खरा उतरेंगे-शिवराज

➡प्रदेश व प्रदेशवासियों की सेवा करते रहेंगे-शिवराज
[03/12, 3:56 pm] Monu shivrajpur: गोरखपुर- रिगालिया रिजॉर्ट एवं बैंक्वेट हॉल का शुभारम्भ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया शुभारंभ.

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.