कानपुर03जुलाई*सीएनसी स्कूल गांधी नगर कानपुर में आज गुरु पूर्णिमा उत्सव का आयोजन धूमधाम और उल्लास से किया गया ।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने टीचर को फूल माला और गिफ्ट देकर सम्मानित किया ।मुख्य अतिथि हिंदी माध्यम की ऑल इंडिया टॉपर आईएएस कृतिका मिश्रा ने कहा कि आषाढ़ मास की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा के रूप में आदिकाल से हम लोग मनाते चले आ रहे हैं इस दिन विद्यार्थी अपने गुरु के प्रति समर्पण करता है ।गुरु का सम्मान करता है । गुरु को यथाशक्ति भेट प्रदान करता है। आज विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने जिस प्रकार अपनी टीचर को सम्मानित किया है इससे उनके अंदर संस्कार पैदा होंगे । वह जीवन भर अपने गुरुओं का सम्मान करने के लिए प्रेरित होंगे। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से रूबी जायसवाल गायत्री प्रजापति पीयूष मिश्रा आरव सिंह लकी कश्यप अनन्या सिद्धि तिवारी तन्वी शुक्ला आयुषी राय पियूष श्रीवास्तव प्रिंस कश्यप सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी शिक्षक और अभिभावक उपस्थित थे।
भवदीय
रूबी जायसवाल
प्रधानाचार्य
More Stories
भिवाड़ी10सितम्बर24*भिवाड़ी अलवर बाईपास में जल भराव के कारण आमजन मानस परेशान
मिर्जापुर10सितम्बर24*टेलियापुर धँसीरिया में स्थायी गौ आश्रय स्थल का जिला विकास अधिकारी ने निरीक्षण किया।
लखनऊ10सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*