*ब्रेकिंग कानपुर/शिवराजपुर*
कानपुर010दिसम्बर23अवैध कब्जों का ‘खेल’ रोकने में प्रशासन नाकामयाब हुआ।
ग्राम समाज व मंदिर परिसर की जमीन पर दबंगों का कब्जा, बना रहे मकान
शिवराजपुर ब्लाक के ग्राम सभा शाहपुर कामा के मजरा भौनतपुर गाँव मे मंदिर की जमीन पर दबंगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर बना रहे मकान
जानकारी सूत्रो से
प्रधान सहायक व अन्य दबंग मंदिर परिसर की जमीन पर कर रहे हैं अवैध रूप से कब्जा।
राजस्व विभाग के अधिकारियों व ग्राम प्रधान की मिलीभगत से ग्राम समाज व मंदिर परिसर की भूमि अवैध कब्जे पर बन रहा मकान =सूत्र
ग्राम समाज की जमीन पर दंबगों ने अवैध कब्जा कर लिया है इस पर मकान का निर्माण करा रहे है।
आखिर किसकी सह पर मंदिर परिसर व ग्राम समाज की जमीन पर हो रहा कब्जा।
इतना सब कुछ होने के बाद भी अवैध अतिक्रमण लेकर राजस्व विभाग के अधिकारियों की चुप्पी स्थानीय लोगों के गले नहीं उतर पा रही है।
अवैध अतिक्रमण मामले में कई बार राजस्व विभाग के आलाधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है।
बताया गया है कि ऊंची पहुंच होने के कारण मामला संज्ञान में होने पर भी प्रशासन व ग्राम प्रधान आंखें मूंदे है।
ग्रामीणों ने बताया कि विभागीय साठगांठ के कारण भूमाफियाओं के हौंसले बुलंद हैं।
अब देखना यह है कि क्या यह जमीन कब्जेदारों के चंगुल से ग्राम समाज व मंदिर की भूमि कब्जामुक्त हो पायेगी ?
शिवराजपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत शाहपुर कामा के मजरा भौनतपुर का पूरा मामला।
More Stories
मोतिहारी27अप्रैल25*कटहा के मुखिया अफताब आलम के पुत्री के शादी में बर वधु को आशीर्वाद देने पहुंचे,
कानपुर27अप्रैल25 विकास प्राधिकरण शहर का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार का स्टेशन*
गाजियाबाद 27अप्रैल25 एक मुस्लिम व्यापारी का बयान*