कानपुर01जुलाई23*डॉक्टर डे की पूर्व संध्या पर स्वरूप नर्सिंग होम ग्वालटोली में कानपुर,के वरिष्ठ 15 डॉक्टरों का सेवा सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
नमामि गंगे विभाग भाजपा आरोग्यधाम पर्यावरण सुरक्षा संस्थान द्वारा आयोजित डॉक्टर डे की पूर्व संध्या पर स्वरूप नर्सिंग होम ग्वालटोली में कानपुर,के वरिष्ठ 15 डॉक्टरों का सेवा सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया गया एवं मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर संपर्क से समर्थन अभियान के अंतर्गत थी डॉक्टरों से मोदी जी की जनकल्याणकारी नीतियों की पुस्तक देकर समर्थक प्राप्त किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से बोलते हुए नमामि गंगे विभाग भाजपा के प्रदेश संयोजक श्री कृष्ण दिक्षित बड़े जी,ने कहां की विगत 25 वर्षों से हम लोग डॉक्टर डे पर कानपुर के उन आंखों का सम्मान करते हैं जो पैसा कमाने के लिए डॉक्टरी ना करके समाज के गरीब समाज के निर्धन समाज के असहाय लोगों की सेवा करते हैं पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जो सपना था अंतिम पंक्ति के व्यक्ति की सेवा उस सेवा को करने वाले डॉक्टर को सम्मानित करके हम सब का गौरव बढ़ता है कार्यक्रम के संयोजक,डा हेमंत मोहन डाआरती मोहन ने,कहां की हम सब डॉक्टरों को चाहिए कि अपने जीवन में पैसे कमाने से अधिक समाज के वंचित समाज को अपनी सेवा देने का कार्य करना चाहिए करोना काल में हजारों मरीजों को निशुल्क दवा देकर आरोग्यधाम में सेवा,कार्य किया है डॉ राहुल स्वरूप ने कहां की हम लोग प्रत्येक माह निशुल्क स्वास्थ्य लगाकर निर्धन जनता की सेवा करेंगे भाजपा निकाह प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अतुल गुप्ता जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनूप चौधरी भाजपा के केंद्र सरकार के 9 वर्ष जनकल्याणकारी नीतियों की पुस्तक डॉक्टरों को भेटकर डॉक्टरों से मिस्ड कॉल कराया सभी डॉक्टरों ने अपना समर्थन दिया कार्यक्रम का संचालन पर्यावरण सुरक्षा संस्थान संजीव मिश्रा पूर्व पार्षद ने किया धन्यवाद ज्ञापन अनूप भदौरिया ने किया सम्मानित होने वाले डॉक्टर,में प्रमुख रूप से डॉ बृजेंद्र स्वरूप डॉक्टर उषा स्वरूप डॉक्टर हरिराम अग्रवाल डॉ राहुल स्वरूप डॉ स्वाति स्वरूप डॉ एसके बर्मन डॉ आशीष मिश्रा डॉक्टर सुबोध यादव डॉक्टर के,एन,गुप्ता डॉक्टर अखिलेश शर्मा डॉ हेमंत मोहन डॉक्टर आरती मोहन डॉक्टर हड्डी रोग विशेषज्ञ ए के गुप्ता डॉक्टर वीके सिंह सहित प्रमुख दांतों का सम्मानित किया गया
More Stories
जयपुर17सितम्बर24*कोटा धार्मिक जुलूस में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान के बाद हंगामा, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार*
उड़ीसा17सितम्बर24*PM मोदी के जन्मदिन पर महिलाओं को बड़ा तोहफा*
अनूपपुर17सितम्बर24*अमरकंटक में हर वर्ष100 से ज्यादा मूर्तियों का विसर्जन बने नर्मदा कुंड में होता है