कानपुर 27अक्टूबर*बिल्हौर के भाजपा विधायक भगवती प्रसाद सागर का आरोप : पीड़ितों के दुःख पर मरहम लगाने के बजाय कांग्रेस नेता राजनीति करते हैं।*
पनहुपुरवा दलित हत्याकांड में कल से आजतक आपको देख रही हूँ , आप पीड़ित परिवार की मदद की बजाय ड्रामेबाज़ी कर पीड़ित परिवार को गुमराह कर रहे हैं, हम कांग्रेसियों के पहुँचते ही आप हरकत में आये, अगर गरीबों/ पीड़ितों के साथ संकट में उनके साथ खड़े होना उनके न्यायार्थ आवाज़ उठाना आपको हमारी क़ाजनीति में राजनीति नज़र आती है तो हम पुरजोर तरीके से ऐसी राजनीति करेंगे। क्षेत्र की जनता अब आपकी सरकार और आपके नकारे प्रतिनिधित्व की सच्चाई जान चुकी है और जवाब देने के लिए मौके का इंतज़ार कर रही है।
*लड़की हूँ लड़ सकती हूँ*
*ऊषा रानी कोरी*
*प्रवक्ता*
*उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी*
*विधान सभा: 209- बिल्हौर*

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*