कानपुर ब्रेकिंग
कानपुर नगर3जून25*अंबेडकर नगर से नीट की तैयारी करने आई छात्रा न्याय के लिए दर दर भटकने पर मजबूर*
*रावतपुर थाना अन्तर्गत क्षेत्र स्थित के के गर्ल्स हॉस्टल छपेड़ा पुलिया काकादेव में रहने वाली युवती के साथ की गई अभद्रता*
*के के गर्ल्स हॉस्टल के मैनेजर कफिल अंसारी और महफूज़ खान ने युवती की बनाई नहाते हुए वीडियो और ब्लैकमेल कर पढ़ने वाली छात्रा से लिए हजारों रुपए*
*पीड़िता की जिससे होने वाली थी शादी तो वहीं कफिल अंसारी और महफूज़ खान ने व्यक्ति को युवती के बारे में दी गलत जानकारी और रिश्ता भी तुड़वाने की दी धमकी*
*कानपुर में नीट की तैयारी कर रही छात्रा ने रावतपुर थाना पुलिस प्रशासन से मांगी मदद तो प्रभारी ने नहीं की कोई सुनवाई, बल्कि आरोपियों के साथ युवती के ही रिश्तेदार को भी कर दिया बिना किसी कारण के थाने बंद*
*पीड़िता के अनुसार अश्लील वीडियो बनाने वाले आरोपियों की शिकायत करने वाले युवक पर ही कर दी गई कार्यवाही*
*पीड़िता न्याय के लिए भटकने पर हुई मजबूर, तो वहीं कल्याणपुर एसीपी ने मामले की उचित जांच कर आरोप सिद्ध होने पर कार्यवाही करने के दिए निर्देश*

More Stories
कानपुर देहात13नवम्बर25*अमराहट कैनाल तहसील सिकन्दरा स्थित यमुना नदी में 2.00 लाख मत्स्य अंगुलिका छोड़ी गयी।*
कानपुर देहात 12 नवंबर 2025*विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन, दी गई जानकारी*
पंजाब 13/11/25*गांव से सप्लाई हो रहा मिलावटी दूध, लोगों ने की कार्यवाई की मांग