कानपुर नगर29जून24*वाहन चोरी के गैंग के विरुद्ध चलाये गये विशेष अभियान के क्रम11 मो0 सा0 सहित 3 गिरफ्तार।
कानपुर नगर से महेंद्र सिंह यादव की रिपोर्ट यूपीआजतक
थाना रेलबाजार, पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर दिनांक 29.03.2024
11 अदद मो0सा0 की सफल बरामदगी
श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय जनपद कमिश्नरेट कानपुर नगर के निर्देशन में व श्रीमान पुलिस उपायुक्त पूर्वी महोदय कमिश्नरेट कानपुर नगर व श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त (छावनी) महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध एव जनपद में वाहन चोरी के गैंग के विरुद्ध चलाये गये विशेष अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस उपायुक्त पूर्वी महोदय कमिश्नरेट कानपुर नगर के पर्यवेक्षण में श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त छावनी के कुशल निर्देशन में थाना रेलबाजार कमि० कानपुर नगर के द्वारा दिनांक 29.03.2024 को मुखबिर खास की सूचना पर एक अन्तर जनपदीय वाहन चोरी गैंग का खुलासा करते हुये 03 शातिर वाहन चोरो को 11 अदद चोरी की मो०सा० के साथ गिरफ्तार किया गया जिनके विरुद्ध मु0अ0स0 117/2024 धारा 41/411 भादवि पंजीकृत कर बरामदा चोरी के वाहनो के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी जुटाई जा रही है। अभियुक्तगण 1-अजय कुशवाहा पुत्र स्व० राजकुमार कुशवाहा निवासी ग्राम मदौकीपुर थाना कल्याणपुर जनपद फतेहपुर उम्र 24 वर्ष 2. रोहित सिंह गौतम उर्फ सागर पुत्र हरवेन्द्र सिंह निवासी बस स्टैण्ड डिपो के पीछे संजीव नगर थाना चकेरी कानपुर नगर उम्र 22 वर्ष 3. आकाश पुत्र संतलाल रैदास निवासी रामलीला ग्राउण्ड के पास आकाश गंगा कॉलोनी अहिरवां थाना चकेरी कानपुर नगर उम्र करीब 25 वर्ष को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है। गिरफ्तारी के दौरान मा० न्यायालय / मा० सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों / निर्देशों का पालन किया गया। थाना क्षेत्र की आम जनता में पुलिस के उपरोक्त कार्य की सराहना / भूरि- भूरि प्रशंसा की गयी।
नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त-
अजय कुशवाहा पुत्र स्व० राजकुमार कुशवाहा निवासी ग्राम मदौकीपुर थाना कल्याणपुर जनपद फतेहपुर उम्र 24 वर्ष 2. रोहित सिंह गौतम उर्फ सागर पुत्र हरवेन्द्र सिंह निवासी बस स्टैण्ड डिपो के पीछे संजीव नगर थाना चकेरी कानपुर नगर उम्र 22 वर्ष 3. आकाश पुत्र संतलाल रैदास निवासी रामलीला ग्राउण्ड के पास आकाश गंगा कॉलोनी अहिरवा थाना चकेरी कानपुर नगर उम्र करीब 25 वर्ष
माल बरामदगी/जामातलाशी
1. (1) मोटरसाइकिल पेशन प्रो न0 UP78BZ6858 रंग काला चैसिस न0 MBLHA10BSFHH07752 व इंजन
HA10EVFHH07853
(2) मोटर साइकिल हाण्डा लीवो रंग काला नम्बर UP78EU2155 चैचिस नम्बर ME4JC715DHT001940 व इन्जन नं0-JC71ET1003388
(3) मोटर साइकिल पैशन प्रो० रंग काला नम्बर UP78CZ0183 चैचिस नं0- MBLHA10AWBHB64486 एंव इंजन नं0-BHB21153
(4) मोटर साइकिल हीरो स्पलेण्डर + रंग काला नम्बर CH01BJ7997 चैचिस नं0-
MBLHA10CGGHK53862 व इन्जन न0- HA10ERGHKA1786
(5) मोटर साइकिल हीरो एचएफ डीलक्स रंग काला न0 UP78FZ7643 चैचिस न0-
MBLHAC027K9G24091 व इन्जन न0- HA11EMK9G2197
(6) मोटर साइकिल एचएफ डीलक्स रंग काला न0- RJ09MS3303 चैचिस न0- MBLHAW 136L4G01943 एंव इंजन न0-HA11EMK9G2197/HA11EWL4G01918
(7) मोटर साइकिल TVS RONIN रंग ग्रे चैचिस नं0 MD637AN13N2N00903 नम्बर UP78HE5898 व इंजन न0- AN1NN2201015
(8) मोटर साइकिल हीरो स्पलेण्डर रंग काला जिस पर चैचिस न0 MBLHAR072HHE093 अंकित है।
(9) TVS स्टार स्पोर्टस् मोटर साईकिल रंग लाल जिस पर चैचिस नम्बर अंकित होना नही पाया गया।
(10) स्कूटी दो पहिया रंग सफेद TVS JUPITER चैचिस नम्बर
(11) बिना नम्बर प्लेट की होण्डा लीवो मोटरसाइकिल पर अंकित चैसिस न0 ME4JC713LGT110837 से ई चालान एप द्वारा रजिस्ट्रेशन न० पता किया गया तो उक्त मोटरसाइकिल का रजि० नं0 UP78EQ0431
आपराधिक इतिहासः –
1. मु0अ0सं0 117/2024 धारा 41/411 भादवि थाना रेलबाजार कमि० कानपुर नगर
अभियुक्त को गिफ्तार करने वाली टीम-
1. उ0नि0 विनीत मिश्रा-थाना प्रभारी रेलबाजार
2. उ0नि0 श्री जितेन्द्रपाल सिंह- चौकी प्रभारी रेलबाजार
3. उ0नि0 रजनीश पाल थाना रेलबाजार
4. का0 673 गुलाब सिंह – थाना रेलबाजार
5. का0 916 विपिन कुमार – थाना रेलबाजार
6. का0 5029 अभिषेक सिंह थाना रेलबाजार
7. का0 3829 रनवीर सिंह थाना रेलबाजार
8. का0 1119 अमित कुमार- थाना रेलबाजार
More Stories
कानपुर देहात 17 मार्च 2025**जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस अंतर्गत तहसील सिकन्दरा में सुनी समस्याएं।*
सन्तकबीरनगर17मार्च25*थाना महुली क्षेत्र के ग्राम कर्री में राजभर समाज के 15-17 घर पेट्रोल डालकर जला दिए गए,
वाराणसी17मार्च25*महिला भूमिहार समाज की महिलाओ ने जमकर खेली होली,खूब उड़े अबीर गुलाल