कानपुर नगर23अक्टूबर23*अवैध मौरंग मंडी में हादसे के बाद जागी पुलिस*
कानपुर नगर से महेंद्र सिंह यादव की रिपोर्ट यूपीआजतक।
कानपुर महानगर अवैध मौरंग मंडी में सड़क हादसे होने पर रोक लगाने के लिए पनकी पुलिस ने ट्रांसपोर्ट मोरंग ट्रांसपोर्ट की बैठक कर सुझाव मांगे गए हैं । जहां लोगों ने अपनी आपत्ति दर्ज करा कर यह बताया गया है कि 2 वर्ष में लगभग 40 हादसे हो चुके हैं एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और घायलों की संख्या भी अधिक है थाना पनकी अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया चौकी क्षेत्र ट्रांसपोर्ट नगर में बसी अवैध मौरंग मंडी में सड़क पर मौरंग आ जाने के कारण आए दिन गाड़ियां फिसलकर लोग मौत का शिकार होते हैं परंतु यातायात विभाग व प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है मौत होने पर तत्काल लोगों के द्वारा विरोध किया जाता है परंतु क्षेत्रीय चौकी प्रभारी के समर्थन से लग रही मौरंग मंडी में अवैध तरीके से ट्रैकों का खड़े होने से मौरंग रोड पर गिरती है ।जिस कारण दो पहिया वाहन व आने जाने वाले वाहनों के द्वारा आपस में टक्कर हो जाती है और लोगों को मौत का शिकार होना पड़ता है अनियंत्रित वाहनों की आवागमन पर भी मौत का कारण बनता है फिर भी प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है और मौत होने के कुछ दिन बाद मामला यूं ही शांत हो जाता है पनकी पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाती है तो राजनीतिक हस्तक्षेप कर मामला शांत कर दिया जाता है लंबे समय से शांत हुई पुलिस ने आज हादसे के बाद थाना पनकी मैं दर्ज एक्सीडेंट के मामले को संज्ञान में लेते हुए मौरंग मंडी के ट्रांसपोर्टों की एक बैठक सहायक पुलिस आयुक्त पनकी द्वारा थाना पनकी में संपन्न करा कर इस समस्या के निदान हेतु ट्रांसफर करो द्वारा ट्रांसपोर्टरों द्वारा सुझाव मांगे गए जिस पर शीघ्र कार्रवाई कर क्षेत्र में होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकेगा और सड़क तक फैली मौरंग को साफ करने का निर्णय लिया गया है बैठक में लिए गए निर्णय को शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं जिस कारण हुई मौतों का ब्योरा भी उपलब्ध कराया गया बैठक में प्रमुख रूप से समास ट्रांसपोर्टर व क्षेत्रीय पार्षद प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।
More Stories
पटना19जुलाई25*किसानों को अपराधी बोलने वाले एडीजी कुंदन कृष्णन अविलम्ब माफी मांगो-SKM
रोहतास19जुलाई25* सीआइबी एवं सी.पी.डी.एस. गया की टीम के साथ 08 किलो लावारिस गांजा किया बरामद*
रोहतास19जुलाई25*आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय थाना की संयुक्त टीम ने 16.6 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार।*