December 6, 2023

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर20नवम्बर23*"लुटेरी दुल्हन को कल्यानपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर भेजा गया जेल"

कानपुर नगर20नवम्बर23*”लुटेरी दुल्हन को कल्यानपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर भेजा गया जेल”

कानपुर नगर20नवम्बर23*”लुटेरी दुल्हन को कल्यानपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर भेजा गया जेल”

श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नरेट कानपुर नगर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस उपायुक्त पश्चिम महोदय कमिश्नरेट कानपुर नगर, श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम महोदय कमिश्नरेट कानपुर नगर व श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त कल्यानपुर कमिश्नरेट कानपुर नगर के कुशल नेतृत्व व मार्ग दर्शन में मुझ प्रभारी निरीक्षक द्वारा गठित टीम ने दबिश देकर थाना कल्यानपुर पर दिनांक 08.11.2023 को आवेदक शिवम पाल पुत्र नवाब सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी कृष्णा नगर मण्डी समिति पुखरायां, कानपुर देहात के प्रार्थना पत्र के आधार पर पंजीकृत मु0अ0स0 488/2023 धारा 384/389/420/495/506/120बी भादवि से सम्बन्धित अभियुक्ता संगीता देवी उर्फ संगीता पाल पुत्री दयाराम पाल निवासी बटपरू थाना रसूलाबाद जिला कानपुर देहात उम्र 24 वर्ष को आज समय 10.50 बजे गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्ता को माननीय न्यायालय के समक्ष कोर्ट कानपुर नगर भेजा जा रहा है।

अपराध करने का तरीका- सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस के सिपाही अथवा अन्य नौकरी करने वाले लड़को को अपने प्रेम जाल में फंसाकर अपने कल्यानपुर में किराये के कमरे पर बुलाकर उनके स्पाई कैमरे से वीडिया बनाकर उनके रुपयों की माँग करना माँग पूरी न करने पर मुकदमा में फंसाकर जेल भेजने की धमकी देना आदि। अभियुक्त संगीता पाल उपरोक्त द्वारा मध्य प्रदेश पुलिस में नियुक्त हे0का0 विनय कुमार यादव को फेसबुक के माध्यम से अपने प्रेमजाल में फंसाया गया एवं उसको कल्यानपुर स्थित किराये के कमरे पर बुलाकर उसके साथ स्पाई कैमरे से वीडियो बनाये गये एवं वीडियो के आधार पर पैसों की माँग की गयी। जब हे0का0 विनय कुमार यादव द्वारा पैसों देने से मना किया गया तो उसको माननीय न्यायालय में धारा 156 (3) सीआरपीसी के तहत आवेदन कर दिया गया। जिसके बदले में हे0का0 विनय कुमार यादव से एक लाख 90 हजार रुपये नकद दिये और उसकी पढ़ाई के लिए प्रतिमाह 06 हजार रुपये देने के लिए समझौता हुआ। जिसके कुछ समय बाद संगीता पाल द्वारा सीतापुर जेल पुलिस में नियुक्त आरक्षी शिवम पाल पुत्र नबाव सिंह निवासी कृष्णा नगर मण्डी समिति पुखरायां कानपुर देहात उम्र 24 वर्ष को फेसबुक के माध्यम से अपने प्रेमजाल में फंसाकर कल्यानपुर स्थित किराये के मकान में बुलाया एवं स्पाई कैमरे से शिवम पाल का वीडियो बनाकर उससे रूपये मांगने का दबाव बनाने लगी और बोली मुझसे शादी करो या फिर 10 लाख रुपये दो और मेरा खर्चा उठाओ नहीं तो मैं तुम्हारे खिलाफ एफआईआर पंजीकृत कराऊँगी। जिसके बाद शिवम पाल उपरोक्त द्वारा संगीता पाल से आर्य समाज मन्दिर मन्धना में शादी कर ली गयी। शादी के कुछ समय बाद पुनः शिवम पाल उपरोक्त से 10 लाख रुपये की माँग करने लगी। शिवम पाल उपरोक्त से शादी करने से पूर्व में ही संगीता पाल

शादीशुदा थी। जिसकी शादी दिनांक 08.12.2017 को आनन्द बाबू पुत्र स्व० भीखम पाल निवासी मीना बगिया कन्हैया नगर कस्बा व थाना अकबरपुर जिला कानपुर देहात से हुयी थी। शादी के कुछ समय पश्चात ही संगीता पाल ससुरालीजनों को प्रताड़ित करने लगी और अपने सास के बैंक खाते से 03 लाख रुपये निकालकर कल्यानपुर में आकर रहने लगी।

नाम पता – अभियुक्त

1. संगीता देवी उर्फ संगीता पाल पुत्री दयाराम पाल निवासी बटपरू थाना रसूलाबाद जिला कानपुर देहात उम्र 24 वर्ष

गिरफ्तार करने वाली टीम

1. उ0नि0 श्री देवेन्द्र सिंह थाना कल्यानपुर कमिश्नरेट कानपुर नगर

2. म0का0 5174 उपासना मिश्रा थाना कल्यानपुर कमिश्नरेट कानपुर नगर

पुलिस

About The Author

Taza Khabar