कानपुर नगर18अगस्त25*कानपुर की रहने वाली महिला दरोगा की गाजियाबाद में कुत्ते से बुलेट टकराने पर मौत..!*
*✍️महिला दरोगा ड्यूटी करके बुलेट से अपने कमरे पर जा रही थीं। कार्ट चौक पर अचानक सामने कुत्ता आ गया। बाइक कुत्ते से टकरा गई और दरोगा सड़क पर गिर गईं। तभी पीछे से आ रही कार ने उनको टक्कर लगने से सिर में गंभीर चोट को देखते हुए स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनको सर्वोदय अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई!*
*✍️शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। दरोगा के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।*
*✍️घटना रविवार रात 2 बजे की है। महिला दरोगा रिचा सचान (25) कविनगर थाने की शास्त्रीनगर चौकी पर तैनात थीं।*
*✍️महिला दरोगा रिचा कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र के असधना गांव की रहने वाली बतायी गई जिनके पिता रामबाबू सचान गांव में खेती किसानी करते हैं। रिचा के तीन भाई है। एक भाई कपिल सिचाई विभाग में जेई है। दूसरा भाई विकास फतेहपुर में टीचर है। तीसरा भाई विनय हरिद्वार में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। बड़ी बहन विभा है, जिनकी शादी हो चुकी है। रिचा की अगले साल शादी होनी थीं। मां रेखा सचान घर पर रहती हैं!*
*✍️एसीपी कवि नगर भास्कर वर्मा ने बताया की महिला दरोगा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। परिवार को सूचना दे दी गई है।*

More Stories
अयोध्या 18/11/25*उपमुख्यमंत्री से देवगांव अस्पताल में बुनियादी सुविधाएं बढ़ाये जाने की मांग।*
अयोध्या 18/11/25*राममंदिर पर बटन दबते ही 10 सेकेंड में फहराएगी ध्वजाः 3km दूर से दिखेगी
अयोध्या 18/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या किया कुछ महत्वपूर्ण खबरें