November 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर18अगस्त25*कानपुर की रहने वाली महिला दरोगा की गाजियाबाद में कुत्ते से बुलेट टकराने पर मौत..!*

कानपुर नगर18अगस्त25*कानपुर की रहने वाली महिला दरोगा की गाजियाबाद में कुत्ते से बुलेट टकराने पर मौत..!*

कानपुर नगर18अगस्त25*कानपुर की रहने वाली महिला दरोगा की गाजियाबाद में कुत्ते से बुलेट टकराने पर मौत..!*

*✍️महिला दरोगा ड्यूटी करके बुलेट से अपने कमरे पर जा रही थीं। कार्ट चौक पर अचानक सामने कुत्ता आ गया। बाइक कुत्ते से टकरा गई और दरोगा सड़क पर गिर गईं। तभी पीछे से आ रही कार ने उनको टक्कर लगने से सिर में गंभीर चोट को देखते हुए स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनको सर्वोदय अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई!*

*✍️शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। दरोगा के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।*

*✍️घटना रविवार रात 2 बजे की है। महिला दरोगा रिचा सचान (25) कविनगर थाने की शास्त्रीनगर चौकी पर तैनात थीं।*

*✍️महिला दरोगा रिचा कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र के असधना गांव की रहने वाली बतायी गई जिनके पिता रामबाबू सचान गांव में खेती किसानी करते हैं। रिचा के तीन भाई है। एक भाई कपिल सिचाई विभाग में जेई है। दूसरा भाई विकास फतेहपुर में टीचर है। तीसरा भाई विनय हरिद्वार में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। बड़ी बहन विभा है, जिनकी शादी हो चुकी है। रिचा की अगले साल शादी होनी थीं। मां रेखा सचान घर पर रहती हैं!*

*✍️एसीपी कवि नगर भास्कर वर्मा ने बताया की महिला दरोगा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। परिवार को सूचना दे दी गई है।*