कानपुर नगर14अगस्त23*-कानपुर के प्रख्यात ज्योतिष पं. सुनील शास्त्री।
आज हम आपको कानपुर के नेहरू नगर मे रहने वाले एक ऐसे विद्वान ज्योतिष पं. सुनील शास्त्री के बारे मे बताएँगे जो माथा और हाँथ देखकर ही लोगो का भूत भविष्य और वर्तमान बता देते है जो भी घटित हुआ और जो हमारे जीवन मे घटित होने वाला है वो कुंडली के अलावा हाँथ और माथा देखकर ही बता देते है शास्त्रों के अनुसार हमारे जीवन मे जो कुछ भी होता है वो सब पहले से तय होता है लेकिन कुछ गृह नक्षत्र के कारण जीवन मे कभी कभी बहुत परेशानी उठानी पडती है वो कब तक रहेंगी कब अच्छा समय आएगा वो उसकी सटीक जानकारी देते है आज तक उन्होंने जिन जिन लोगो को जो बताया हैं वो बिलकुल सच निकला उनका आधे से ज्यादा समय गंगा घाट के किनारे व्यतीत होता है वो सरसया घाट मे गंगा जी के दूसरी तरफ स्थित नित्यश्वर भगवान की पूजा मे लीन रहते और बचे हुए समय मे नेहरू नगर स्थित अपने आवास पर अपनी अपनी समस्या लेकर आये हुए लोगो की समस्याओ का सटीक निवारण बताते
More Stories
लखनऊ23जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल परसुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बाँदा23जुलाई25*एडीएम की पत्नी की कंपनी को संरक्षण का आरोप अफसरशाही में घुलता जा रहा निजी लालच
नई दिल्ली23जुलाई25भूकंप आने से पहले मिलेगा अलर्ट…!!