April 26, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर13जून24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश और राज्यों से शाम 7 बजे की बड़ी खबरें

कानपुर नगर13जून24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश और राज्यों से शाम 7 बजे की बड़ी खबरें

कानपुर नगर13जून24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश और राज्यों से शाम 7 बजे की बड़ी खबरें

[13/06, 4:11 pm] +91 94151 97071: 🆔बोर्गो एग्नाज़िया: इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने 50वें G7 शिखर सम्मेलन के लिए पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन का स्वागत किया।
[13/06, 4:12 pm] +91 94151 97071: 🆔सेवेलेट्री डि फसानो: इटली की राष्ट्रपति जियोर्जिया मेलोनी ने यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का स्वागत किया, जब वे 50वें जी7 शिखर सम्मेलन के लिए पहुंचे।
[13/06, 4:13 pm] +91 94151 97071: 🆔NEET-UG 2024 में ग्रेस नंबर विवाद: NTA जल्द ही एक सार्वजनिक नोटिस जारी करेगा और इन 1563 उम्मीदवारों से ईमेल के माध्यम से संपर्क करेगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उन्हें आधिकारिक संचार प्राप्त हो।
[13/06, 4:14 pm] +91 94151 97071: 🆔केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भारत रत्न और वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी से नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की।
[13/06, 4:15 pm] +91 94151 97071: 🆔केदारनाथ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अपने परिवार के साथ केदारनाथ-बद्रीनाथ के दर्शन किए।
[13/06, 4:16 pm] +91 94151 97071: 🆔पश्चिम बंगाल: ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन(AIDSO) के सदस्यों ने NEET-UG के नतीजों के मुद्दे पर कोलकाता में विकास भवन के सामने विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया।
[13/06, 4:17 pm] +91 94151 97071: 🆔ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने मुख्यमंत्री का पदभार संभाला।
[13/06, 4:19 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली: दिल्ली सरकार में मंत्री व AAP नेता आतिशी ने कहा, “आज दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में वह सारी जानकारी दे दी है जो वह इस साल राष्ट्रीय राजधानी में पानी की बर्बादी को कम करने और कुशल जल वितरण के लिए कर रही है और यह भी जानकारी दी है कि इस जल संकट के बीच हम क्या कदम उठा रहे हैं…”
[13/06, 4:22 pm] +91 94151 97071: 🆔सीतापुर: गलत इंजेक्शन लगाने से हुई युवक की मौत,स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी अंजान ,तीमारदारों ने पुलिस से लिखित शिकायत की,सिधौली कोतवाली के मनीष हॉस्पिटल का मामला
🆔आगरा: यमुना नदी में डूबने से बुजुर्ग की मौत,यमुना नदी में स्नान करते समय हादसा ,बाह के बटेश्वर यमुना नदी घाट का मामला
[13/06, 4:23 pm] +91 94151 97071: 🆔भदोही: पूर्व MLA विजय मिश्रा को एक माह की कैद,आचार संहिता उल्लंघन मामले में दोषी करार,MP/MLA कोर्ट ने एक माह की सजा सुनाई
🆔रायबरेली: संदिग्ध हालत में युवक की मौत से मचा हड़कंप,CHC लालगंज से जिला अस्पताल किया गया रेफर,जिला अस्पताल में डॉक्टर ने किया मृत घोषित,लालगंज कोतवाली के अंबारा पश्चिम की घटना
[13/06, 4:24 pm] +91 94151 97071: 🆔फतेहपुर: गाजीपुर पुलिस ने 3 चोरों को गिरफ्तार किया,सोने-चांदी के जेवर और कैश रुपए बरामद किए,गाजीपुर थाने की शाह चौकी क्षेत्र में चोरी हुई थी
🆔दिल्ली: प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के हालात की समीक्षा की,NSA और अन्य अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा ,पीएम मोदी ने गृहमंत्री अमित शाह के साथ चर्चा की,सुरक्षा बलों की तैनाती और आतंक विरोधी अभियानों पर चर्चा की,LG मनोज सिन्हा से बातकर जम्मू-कश्मीर के हालात का जायजा
लिया
[13/06, 4:34 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ: नए आपराधिक कानूनों से यूपी को होगा सर्वाधिक लाभ,मुख्यमंत्री योगी के लॉ एंड ऑर्डर को मिलेगी और मजबूती,सीएम योगी ने नए कानून लागू करने में हुई प्रगति की समीक्षा की,स्टेक होल्डर्स को जागरूक करने के बाबत जरूरी निर्देश दिए
🆔गोंडा- फांसी के फंदे से लटकी मिली विवाहिता,संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की हुई मौत,पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम हाउस,धानेपुर के शुकुल पुरवा गांव का मामला
[13/06, 4:38 pm] +91 78600 85421: *NTA ने मानी पहली गलती, ग्रेस मार्क्स लिये जायेंगे वापस, 8 जुलाई को फिर होगी सुनवाई___*

नीट यूजी परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर छिड़े विवाद के बीच खुद को फंसता देख NTA ने बड़ा फैसला लिया है। केंद्र सरकार ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में बताया कि 1563 छात्रों को मिले ग्रेस मार्क्स को वापस लिया जा रहा है। अब इन सभी लोगों का स्कोरकार्ड बिना ग्रेसमार्क्स के ही दिखेगा और उसके आधार पर ही मेरिट तैयार होगी। इसके अलावा यदि ग्रेस मार्क्स पाने वाले छात्र दोबारा परीक्षा देना चाहते हैं तो वह 23 जून को एग्जाम में बैठ सकते हैं। Physicswala के अलख पांडेय के वकील ने याचिका दायर कर आरोप लगाया है कि ग्रेस मार्क्स देना उचित नहीं है। कोर्ट ने उनकी याचिका पर NTA को नोटिस जारी किया है। अब 8जुलाई को इस पर फिर सुनवाई होगी। न्यायमूर्ति विक्रमनाथ और न्यायमूर्ति संदीप मेहता की अवकाशकालीन पीठ इस मामले पर सुनवाई कर रही है।
[13/06, 5:06 pm] +91 94566 47591: *बरेली में एक दरोगा ने मुकदमे से नाम हटाने के नाम पर 5 लाख की रिश्वत मांगी और इस रिश्वत को ईएमआई पर 10 किस्तों में देने को कहा. इसके बाद दरोगा को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथों धर दबोचा लिया.*
[13/06, 5:08 pm] +91 94151 97071: 🆔अलीगढ़: निजी बैंक कर्मी के साथ 5.5 लाख की लूट,बाइक सवार लुटेरों ने घटना को दिया अंजाम,बाइक सवार 3 युवक रुपए लूटकर फरार हुए,प्राइवेट बैंक के कलेक्शन एक्सक्यूटिव से लूट,लूट की पूरी घटना CCTV कैमरे में हुई कैद,बन्नादेवी थाने के बरौला जाफरा की घटना
🆔शाहजहांपुर: भिक्षा मांग रहे साधुओं की किन्नरों ने पीटा,साधुओं की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल,नकली किन्नरों ने की साधुओं की पिटाई,थाना कलान क्षेत्र के मुख्य बाजार की घटना
[13/06, 5:09 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ मोहनलालगंज पुलिस ने लूट का किया खुलासा,लूट करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा,महिला के साथ 3 आरोपियों पर लूट का आरोप,घटना में लूट का माल पुलिस ने किया बरामद,उमेश,रोहित,सुमित को पुलिस ने किया गिरफ्तार
🆔नागपुर: विस्फोटक बनाने वाली कंपनी में धमाका,धमाके में 5 लोगों की मौत, 5 अन्य कर्मचारी घायल,3 गंभीर घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती,हिंगना के चामुंडी एक्सप्लोसिव कंपनी में धमाका
[13/06, 5:10 pm] +91 94151 97071: 🆔आगरा :;लव जिहाद, जबरन धर्मांतरण का मामला ,नाबालिग लड़की ने लगाया दुष्कर्म करने का आरोप ,हिंदू युवक ने दोस्ती,शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म,धर्मांतरण के लिए बनाया दबाव तो हुआ खुलासा,पीड़ित नाबालिग लड़की ने परिजनों को बताई आपबीती,राष्ट्रीय बजरंगदल की शिकायत पर मुकदमा दर्ज ,आगरा के थाना छत्ता क्षेत्र का है मामला
[13/06, 5:11 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ: मौलाना खालिद रशीद फरंगी ने जारी की एडवाइजरी
देशभर के मुसलमानों के लिए जारी हुई एडवाइजरी
दारुल उलूम फरंगी महल से जारी हुई एडवाइजरी
सड़कों पर मुसलमान नहीं पढ़ेंगे नमाज़-फरंगी महल
प्रतिबंधित जानवर की कुर्बानी नहीं करेंगे मुसलमान-फरंगी
कुर्बानी की वीडियो सोशल मीडिया पर ना डालने की अपील
पब्लिक प्लेस पर कुर्बानी न करने की हुई अपील
बकरीद पर देशभर के मुसलमानों के लिए एडवाइजरी जारी
[13/06, 5:13 pm] +91 94151 97071: 🆔ग्रेटर नोएडा : लाखों रुपए का 130 किलो गांजा बरामद,पुलिस ने 2 गांजा तस्करों को किया अरेस्ट,आन्ध्रप्रदेश से गांजा लाकर NCR में करते थे सप्लाई,दादरी पुलिस ने घोड़ी बछेडा के पास से किया अरेस्ट,इंस्पेक्टर दादरी के नेतृत्व में बड़ी कार्यवाही
[13/06, 5:14 pm] +91 94151 97071: पीके मिश्रा, प्रधान मंत्री के प्रधान सचिव बने रहेंगे।

अजित डोवल भी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के पद पर बने रहेंगे।

मिश्रा और डोवल की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
[13/06, 5:15 pm] +91 94151 97071: 🆔जालौन :तेज रफ्तार बाइक सवार ट्रक से टकराया,हादसे में बाइक सवार की मौके पर मौत,बाइक सड़क पर रगड़ने से निकली चिंगारी,ट्रक में लगी आग,दमकलकर्मियों ने पाया काबू,आटा थाने के लोहरगांव-इटौरा का मामला
🆔भदोही: पूर्व विधायक विजय मिश्रा को कोर्ट ने सुनाई सजा,आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में 1 माह कैद,अपर सिविल जज साधना गिरी ने सुनाई सजा,विजय मिश्रा पर 200 रुपए जुर्माना भी लगाया,2009 के चुनाव में दर्ज हुआ था थाने में मुकदमा
[13/06, 5:17 pm] +91 94151 97071: 🆔गांधीनगर, गुजरात: कांग्रेस विधायक गेनीबेन ठाकोर ने विधायक पद से इस्तीफा दिया।
वह गुजरात के बनासकांठा सीट से सांसद चुनी गई हैं।
[13/06, 5:17 pm] +91 94566 47591: *उत्तर प्रदेश की एसटीएफ यूनिट मेरठ ने 10 विदेशी पिस्टल के साथ हथियार तस्कर हिस्ट्रीशीटर साकिब को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 10 मैगजीन भी बरामद हुई हैं. एसटीएफ को उससे पूछताछ में कई अहम सुराग भी हाथ लगे हैं जिनके आधार पर एटीएफ जल्द ही कोई और बड़ी कार्यवाही भी कर सकती है. साकिब लंबे समय से हथियार सप्लाई कर रहा था.*
[13/06, 5:18 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली: कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, “प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में प्रोटोकॉल को तार-तार करने का काम किया गया है। CDS और तीनों सेनाओं के अध्यक्षों को बहुत पीछे बैठाया गया और उनसे आगे बहुत से उद्योगपतियों और अभिनेताओं को बैठाने का काम सरकार के माध्यम से किया गया है। ये दुर्भाग्य है और हम इसकी निंदा करना चाहते हैं। इसके लिए कौन लोग जिम्मेदार हैं? क्या देश की फौज का यही सम्मान है? सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए। ये जय जवान जय किसान का देश है इसको हम जय धनवान का देश नहीं बनने देंगे।”
[13/06, 5:18 pm] +91 96216 39625: *तीन मृतक व्यापारियों के वारिसों को दी गई दस – दस लाख रु0 की सहायता धनराशि*

*कौशांबी।**मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना के तहत जी०एस०टी० विभाग कौशाम्बी द्वारा मृतक आश्रितों को 10-10 लाख रु0 की सहायता धनराशि दी गई है।

राज्य कर विभाग (जी०एस०टी) कौशाम्बी द्वारा मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत तीन व्यापारियों की दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनके वारिसों को 10 -10 लाख रु0 सहायता राशि उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से डिप्टी कमिश्नर राज्य कर कौशाम्बी राजेश कुमार मौर्या द्वारा प्रदान किया गया। फर्म अरनव एजेंसी पश्चिम शरीरा के प्रो० स्व० अंकुश केशरवानी की पत्नी श्रीमती राखी केशरवानी, फर्म महाशक्ति ट्रेडर्स अझुआ के प्रो० स्व० हर्ष कुमार के पिता श्री अवधेश कुमार तथा फर्म जगदम्बा मशीनरी स्टोर भरवारी के प्रो० स्व० मोहन लाल की पत्नी श्रीमती सुषमा देवी को 10-10 लाख रूपये की सहायता राशि का आदेश राज्य कर कार्यालय जनपद कौशाम्बी में डिप्टी कमिश्नर राजेश कुमार मौर्या द्वारा दिया गया। इस मौके पर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष प्रवेश केशरवानी, असिस्टेंट कमिश्नर राज्य कर योगेश बोहरे, राज्य कर अधिकारी चन्द्रदेव अग्रहरी व एडवोकेट अरूण केशरवानी आदि उपस्थित रहे हैं।

*राजकुमार पत्रकार अखंड भारत संदेश पूरामुफ्ती 9621639625*
[13/06, 5:21 pm] +91 94151 97071: 🆔पटना: IMD वैज्ञानिक आनंद शंकर ने बताया, “बिहार में 8 जून से हीट वेव जारी है और यह अगले तीन दिनों तक रह सकता है, यह मुख्यतः दक्षिण पश्चिम बिहार, दक्षिण मध्य बिहार के जिलों में ज्यादा देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने पटना सहित पूरे दक्षिण पश्चिम बिहार के जिले जैसे कैमूर, रोहतास, बक्सर, औरंगबाद के लिए रेड अलर्ट व उसके आसपास के जिलों में ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया है… आगामी 3 दिनों बाद हल्के आंधी-तूफान की संभावना है व हल्की बारिश भी हो सकती है…”
[13/06, 5:22 pm] +91 94151 97071: 🆔कलिम्पोंग, पश्चिम बंगाल: सिक्किम में भारी बारिश के कारण पश्चिम बंगाल के कलिम्पोंग जिले के तीस्ता बाजार के पास तीस्ता नदी के किनारे स्थित कई घर जलमग्न हो गए हैं।
बहाली का काम शुरू कर दिया गया है।
[13/06, 5:23 pm] +91 94151 97071: 🆔देहरादून, उत्तराखंड: IMD वैज्ञानिक बिक्रम सिंह ने बताया, “प्रदेश में कई जगहों पर हीट वेव 1-2 दिन बना रहेगा… आगामी 1-2 दिनों बाद तापमान में थोड़ी कमी आने की संभावना है, 18 जून से पूरे प्रदेश में बारिश हो सकती है, कुछ जगह भारी बारिश भी हो सकती है… 18-20 जून तक प्रदेश में अच्छी बारिश होगी…”
[13/06, 5:24 pm] +91 94566 47591: *कानपुर*

*जीएसवीएम कॉलेज की छत से गिरने से डॉक्टर की हुई मौत*

परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है

मृतिका की पहचान दीक्षा तिवारी (26) के रूप में हुई है

मृतिका अपने दोस्तों के संग छत पर कर रही थीं पार्टी

मृतिका ने वर्ष 2018 में लिया था एमबीबीएस में दाखिला

दोस्तो ने बताया छत का हिस्सा कमजोर होने की वजह से हुईं युवती की मौत

परिजनों ने जताया हत्या का अंदेशा

पुलिस कॉलेज प्रशासन से पूछताछ में जुटी
[13/06, 5:25 pm] +91 94151 97071: 🆔Norka Roots, a government agency for Keralites living outside the state, put the number of the state’s dead at 24 with seven others injured and their condition serious. The federal government had arranged a special flight to bring the bodies, Norka Secretary K Vasuki said, reports Reuters
[13/06, 5:26 pm] +91 94151 97071: 🆔Gandhinagar, Gujarat: Three people arrested and fake Indian currency notes with the face value of Rs 15,30,100 recovered from their possession. All three accused belong to Rajasthan. The fake notes were printed at a rented house in Mandsaur, Madhya Pradesh with the help of a colour xerox machine. Further investigation is underway.
[13/06, 5:27 pm] +91 87658 77512: *शाम देश-राज्यों से बड़ी खबरें👇*

*1* पीएम मोदी ने की जम्मू-कश्मीर के हालात की समीक्षा, तीन दिन के अंदर हुए हैं 4 आतंकी हमले

*2* जम्मू-कश्मीर के हालातों पर पीएम नरेंद्र मोदी की NSA के साथ बैठक, अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती पर हुई बात

*3* NEET-UG: ‘पेपर लीक होने का कोई सबूत नहीं’, केंद्रीय शिक्षा मंत्री बोले- किसी छात्र का नुकसान नहीं होने देंगे

*4* नीट-1563 उम्मीदवारों के ग्रेस मार्क्स वापस, 23 जून को फिर से परीक्षा’, केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा

*5* अग्निपथ योजना में बदलाव होगा या बंद होगी? विपक्ष क्‍यों कर रहा विरोध, सर्वे और समीक्षा से लगाया जा रहा पता

*6* 18 जून को जारी होगी किसान सम्मान की 17वीं किस्त, PM मोदी 9.3 करोड़ किसानों के खाते में ट्रांसफर करेंगे 20 हजार करोड़ रुपए

*7* वित्त-वर्ष 2024-25 का फुल बजट मिड जुलाई में पेश होगा, वित्त-मंत्री निर्मला सीतारमण 17 जून तक प्री-कंसल्टेशन बजट मीटिंग शुरू करेंगी

*8* राहुल नेता प्रतिपक्ष बने तो क्या-क्या मिलेगा, CBI चीफ से लेकर इलेक्शन कमिश्नर तक चुनेंगे, कैबिनेट मंत्री जैसी सैलरी-भत्ते मिलेंगे

*9* कुवैत की आग में 42 भारतीयों की मौत, एयरफोर्स वन से वापस लाए जाएंगे शव; विदेश राज्य मंत्री बोले- शवों की पहचान करना मुश्किल

*10* अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा का राज्यसभा के लिए नॉमिनेशन, ननद सुप्रिया से लोकसभा चुनाव हारीं; प्रफुल्ल पटेल के इस्तीफे के बाद सीट खाली थी

*11* प्रफुल्ल पटेल कैबिनेट बर्थ की वेटिंग में, भुजबल राज्यसभा सीट पर नाराज… अजित पवार की पार्टी में चल क्या रहा है?

*12* जगन्नाथ पुरी मंदिर के चारों द्वार खोले गए, कोरोना के समय 3 गेट बंद किए गए थे; ओडिशा CM ने मंत्रिमंडल के साथ परिक्रमा की

*13* अडाणी-ग्रुप सीमेंट सेक्टर की कई कंपनियों को खरीद सकता है, पेना सीमेंट, सौराष्ट्र सीमेंट और जयप्रकाश एसोसिएट्स सहित कई कंपनियां इस लिस्ट में शामिल

*14* ऑल टाइम हाई पर शेयर बाजार, सेंसेक्स ने 77,145 और निफ्टी ने 23,481 का लेवल छुआ, ऑटो और IT शेयर्स चढ़े
[13/06, 5:28 pm] +91 94151 97071: 🆔Special Assistant to the Minister-Counselor for Consumer Affairs, Nazima H Razick says, “The US and India share a long history of academic exchanges. On Student Visa Day, the counsellor team in India interviews the largest number of students and also celebrates the long history of India- US relations. We also share information on studying and living on college campuses in the US.
[13/06, 5:29 pm] +91 94151 97071: 🆔Kuwait fire: IAF’s C-130J Super Hercules on stand-by at Hindan airbase for bringing back bodies of Indians
[13/06, 5:30 pm] +91 94566 47591: *Ghaziabad : भाजपा महानगर कार्यालय पर नंद किशोर गुर्जर हाय हाय, नंद किशोर गुर्जर मुर्दाबाद के नारे लगे।*
[13/06, 5:31 pm] +91 94151 97071: 🆔Kolkata | A team of Cyber Crime PS CID, West Bengal today held a raid in connection with a case registered on October 18, 2020, and arrested one Gulfam Saifi (32 yrs) from Gautam Buddhanagar, UP who is the direct beneficiary account holder. He was absconding for a long period and subsequently, his warrant of arrest, proclamation and attachment order were issued by Ld. ACJM Alipore Court. He had been into a criminal conspiracy with other associates and duped victims on the pretext of sanctioning Loans: CID

(Picture of the culprit arrested)
[13/06, 5:34 pm] +91 94151 97071: 🆔अब उत्तर प्रदेश में पुलिस की भर्ती ठेके पर होने जा रही है। यह देश और उत्तर प्रदेश की सुरक्षा के साथ मज़ाक है। यूपी में इससे पहले पुलिस भर्ती पेपर लीक से 60 लाख बच्चों का भविष्य बर्बाद हुआ। अभी इसकी जांच चल ही रही थी कि अब ठेके पर पुलिस की भर्ती होने वाली है। हम यूपी के लाखो बच्चो के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने देंगे।”: आप सांसद संजय सिंह का आरोप।
[13/06, 5:35 pm] +91 94151 97071: 🆔बीजेपी लोनी से विधायक नंदकिशोर गुर्जर के खिलाफ पार्टी कार्यलय के बाहर लगे नारे।
नंद किशोर ने शासन को पत्र भेजकर लिखा है की पुलिस कमिश्नर उनकी हत्या करवा सकते हैं।
[13/06, 5:40 pm] +91 94566 47591: *उत्तर प्रदेश-*

UPCM योगी ने MPCM मोहन यादव के अनुरोध को स्वीकार किया, UP ,MP के टीकमगढ़ को पानी देगा !!
[13/06, 6:36 pm] +91 94566 47591: *बदायूं*

बेटे की मौत के बाद पिता की मौत से हड़कंप

बेटे को दफन कर घर लौटे पिता की भी हुई मौत

पिता पुत्र की मौत के बाद परिवार में कोहराम

बिल्सी थाना क्षेत्र के परोली गांव का मामला
[13/06, 7:09 pm] Anil: *मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना के लिए करें आवेदन*

*कौशाम्बी* उ0प्र0 माटी कला बोर्ड, लखनऊ द्वारा संचालित मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजनार्न्तगत प्रदेश के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में माटीकला एवं शिल्पकला के उद्यमियों/शिल्पियों एवं समितियों को ’’मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना’’ के अर्न्तगत अधिकतम 10 लाख तक के प्रोजेक्ट पर 95 प्रतिशत तक की धनराशि ऋण के रूप में बैंक द्वारा स्वीकृत की जायेंगी, प्रोजेक्ट लागत में कार्यशील पूंजी को छोड़कर पूंजीगत ऋण की धनराशि पर 25 प्रतिशत मार्जिन मनी के रूप में अनुदान दिया जायेंगा, एवं 5 प्रतिशत की धनराशि लाभार्थियों द्वारा स्वयं अंशदान के रूप में जमा की जायेंगी।

यह जानकारी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी चन्द्र शेखर वर्मा ने देते हुए बताया कि योजना के लिए 18 वर्ष से 55 वर्ष तक के लाभार्थी ही पात्र होंगे एवं माटीकला के परम्परागत कारीगर एवं प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों को वरीयता दी जायेंगी। साथ ही 05 लाख से अधिक परियोजना के वित्तपोषण के लिए लाभार्थियों की शैक्षिक योग्यता में आठवीं कक्षा में उर्तीण होना चाहिए। ऋण की सीमा अवधि (पूंजीगत ऋण एवं कार्यशील पूंजी) बैंक ऋण के रूप में 5 वर्ष के लिए देय होगी। आवेदन करने के लिए किसी भी कार्य दिवस में जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, विकास भवन कक्ष सं0-44 मंझनपुर से सम्पर्क किया जा सकता हैं।

[13/06, 7:10 pm] +91 94566 47591: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट किया, “यह खबर बहुत दुखद है कि नागपुर के हिंगना MIDC इलाके में चामुंडा एक्सप्लोसिव कंपनी में हुए विस्फोट में 6 लोगों की मौत हो गई। इस घटना में 3 लोगों की हालत गंभीर है और उन्हें इलाज के लिए दांडे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मैं जिला प्रशासन और पुलिस कमिश्नर के संपर्क में हूं और जिला प्रशासन की ओर से सभी जरूरी मदद मुहैया कराई जा रही है। पुलिस कमिश्नर ने घटनास्थल और अस्पताल का दौरा किया है। मैं मृतकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता दी जाएगी।”
[13/06, 7:24 pm] +91 94566 47591: *उत्तर प्रदेश-*

CM योगी ने आज एक उच्च स्तरीय बैठक में खुर्जा, बुलन्दशहर और मुरादाबाद विकास प्राधिकरणों की जीआईएस आधारित महायोजना-2031 के प्रस्तुतिकरण के अवलोकन किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये-

CM का निर्णय, खुर्जा और बुलन्दशहर विकास प्राधिकरण को मिलाकर गठित होगा नया प्राधिकरण..

खुर्जा, बुलन्दशहर और मुरादाबाद के सुनियोजित विकास के लिए मुख्यमंत्री ने किया महायोजना पर विचार..

सभी नगरों में इनर रिंग रोड का विकास करना आवश्यक, तैयार करें कार्ययोजना-CM

सीमा विस्तार में शामिल नए गांवों को महायोजना में आबादी के रूप में ही दर्ज करें, ग्रीन बेल्ट के रूप में नहीं-CM

नदियों, पोखरों व अन्य जलाशयों पर अतिक्रमण स्वीकार नहीं, लखनऊ की कुकरैल नदी की तर्ज पर करें कार्यवाही-CM

महायोजना में मेडिसिटी, स्पोर्ट्स सिटी, एजुकेशन सिटी, कन्वेशन सेंटर आदि के लिए स्पष्ट क्षेत्र चिन्हित हों-CM

जनसमस्याओं के निस्तारण में तेजी लाएं, नक्शा पास कराने जैसी सामान्य कार्यों में अनावश्यक विलम्ब न हो-CM !!
[13/06, 7:25 pm] Anil: *15 दिन पहले गाड़ी के साथ गायब हुए युवक का जमीन में गाड़ा हुआ मिला शव*

*चचेरे भाई ने रंजिशन की थी हत्या*

*कौशाम्बी* जिले के करारी थाना क्षेत्र में 15 दिन पूर्व गाड़ी सहित गायब युवक का शव मिलने से सनसनी मच गई,गायब युवक का पता लगाने के लिए परिजनो ने ग्रामीणों के साथ थाने का घेराव किया था,जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और एक युवक को उठाकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ,पुलिस ने सुराग लगाकर युवक के शव का पता लगाया और जमीन में गड़े हुए युवक के शव को बाहर निकलवाया।

पुलिस की पूछताछ में मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि उसने अपने चचेरे भाई धर्मवीर की आपसी रंजिश में हत्या कर शव को जमीन मे दबा दिया था,हत्यारे के घर के पीछे से जमीन से खोद कर शव को निकाला गया, पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और तीन युवको को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है।

पुलिस ने गिरफ्तार चचेरे भाई और उसके दो अन्य साथियों के पास से गाड़ी का प्लेट नंबर व मोबाइल भी बरामद किया है,आरोपियों ने गाड़ी को काटकर डीजे बना दिया था,घटना की सूचना पर मौके पर एएसपी अशोक कुमार वर्मा व मंझनपुर सीओ सतेंद्र तिवारी भारी पुलिस बल के साथ पहुचे और संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए है।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.