कानपुर नगर12जनवरी25*सी एस ए में विवेकानंद महाकुंभ का हुआ भव्य आयोजन
कानपुर
स्वामी विवेकानंद की जयंती पर चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय स्थित कैलाश सभागार में विवेकानंद युवा महाकुंभ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कानपुर देहात कानपुर नगर व आसपास के जिलों से हजारों युवा पहुंचे। सभी ने स्वामी विवेकानंद के बताएं रास्ते में चलने का संकल्प लिया। अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए 101 युवाओं को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि हिंदुत्व को आगे बढ़ाने के लिए सभी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने कुंभ में मुसलमानों के प्रवेश को लेकर चल रहे विवाद पर खुलकर अपनी राय रखी उन्होंने कहा कि जब मक्का मदीना में अन्य धर्म के लोग प्रवेश नहीं कर सकते, तो कुंभ में भी हिंदू धर्म को मानने वाले ही जाएं । कुछ लोगों को लगता है कि अभी भी मुगलों का शासन है जबकि पूरा भारत अब कन्हैया का है। जब हिन्दू युवा एकजुट रहेगा तो समाज और देश आगे बढ़ेगा। पूरे विश्व को भारत के युवा रास्ता दिखा रहे हैं। भारत को विश्व गुरु बनाने में वह अपनी भूमिका निभाएं। इस मौके पर अकबरपुर लोकसभा से सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने कार्यक्रम के लिए समिति के पदाधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से युवा अपनी संस्कृति से जुड़े रहेंगे।स्वामी विवेकानंद युवा समिति के अध्यक्ष विकास सिंह भोले ने भी अपने विचार रखें। 101 प्रतिभाशाली युवाओं को मंच में अपने अपने क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए सम्मानित भी किया गया। विवेकानंद से जुड़ी एक डॉक्यूमेंट्री भी युवाओं को दिखाई गई।
बाइट//विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार
बाइट//युवा समिति के अध्यक्ष विकास सिंह भोले kanpur रिपोर्टर रेशमा बेगम
More Stories
मुरादाबाद07फरवरी25*बोलेनो कार सवार 5 छात्रों ने सड़क पर 5 छात्राओ को बुरी तरह से कुचल दिया
देवबंद07फरवरी25*दुखद हादसे में भारतीय सेना के जवान शहीद हो गए फरमान त्यागी
गाजियाबाद07फरवरी25*1660943 स्कूली छात्र-छात्राओं को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएंगी: सीएमओ*