कानपुर नगर04फरवरी25*चोरी की बाइक सहित एक युवक गिरफ्तार
कानपुर बिल्हौर शिवराजपुर पुलिस ने चेकिंग दौरान एक चोरी की बाईक व एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
सोमवार को थाना प्रभारी निरीक्षक अमान सिंह के निर्देश पर थाना पुलिस जगह जगह चेकिंग अभियान चला रही थी तभी काकूपुर गांव मोड़ पास एक युवक अपाचे बाईक से आता दिखा रोकने व पूछताछ में युवक ने अपना नाम सीबू खान उर्फ ईमरान निवासी थाना बिल्हौर उत्तरीपुरा शांति नगर बताया।पुलिस ने जांच दौरान पाया कि युवक पास बरामद बाईक चोरी की है जिसमें चेचिस नंबर को मिटा दिया था। पुलिस ने विविध कार्रवाई करते हुए सीबू को जेल भेज दिया है। इस दौरान उपनिरीक्षक विनोद कुमार,शिवम् कुमार,राहुल,हिमांशु,अभिषेक आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
More Stories
आगरा07फरवरी25*शीघ्र रोडवेज की इलेक्ट्रिक बसे सड़कों पर दौड़ते हुए आएंगी नजर।
अहमदाबाद07फरवरी25*गौतम अडानी ने अपने बेटे जीत अडानी की शादी पर ₹10,000 करोड़ दान किए,
रीवा07फरवरी25*कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा की निजी कंपनी में CGST की रेड,