कानपुर नगर02जनवरी25*नशा, अवैध शराब के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान “आपरेशन सुदर्शन” के क्रम में 01 अभियुक्त गिरफ्तार।
श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नरेट कानपुर नगर द्वारा नशा, अवैध शराब के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान “आपरेशन सुदर्शन” के क्रम में श्रीमान पुलिस उपायुक्त पश्चिम महोदय कमिश्नरेट कानपुर नगर, श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम महोदय कमिश्नरेट कानपुर नगर व श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त कल्यानपुर कमिश्नरेट कानपुर नगर के कुशल नेतृत्व व मार्ग दर्शन में प्रभारी निरीक्षक कल्यानपुर द्वारा गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर अभियुक्त विनय कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी मोहल्ला आनन्दीदास कन्नौज उम्र करीब 32 वर्ष को मय 20 अदद ट्रेट्रा पाऊच देशी शराब मस्तीह ब्राण्ड के साथ दिनांक 01.01.2025 को समय 22.05 बजे गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना कल्यानपुर पर मु0अ0सं0 0001/25 धारा 60 आबकारी अधि० पंजीकृत किया गया। विधिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता अभियुक्त-
1. विनय कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी मोहल्ला आनन्दीदास कन्नौज उम्र करीब 32 वर्ष
आपराधिक इतिहास अभियुक्त शिवा निषाद-
1. मु0अ0सं0 0001/25 धारा 60 आबकारी अधि० थाना कल्यानपुर कमिश्नरेट कानपुर नगर
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. प्रशि0उ0नि0 दीपक खटीक थाना कल्यानपुर कमिश्नरेट कानपुर नगर
2. प्रशि० उ0नि0 भगत सिंह थाना कल्यानपुर कमिश्नरेट कानपुर नगर
3. प्रशि० उ०नि० अंकित मौर्या थाना कल्यानपुर कमिश्नरेट कानपुर नगर
स
More Stories
लद्दाख14मार्च25*कारगिल में 5.2 तीव्रता का भूकंप, जम्मू-कश्मीर में भी महसूस हुए झटके*
नई दिल्ली14मार्च25*सोना-चांदी ने बनाए नए रिकॉर्ड, चांदी 1,00,000 के पार, सोना 90,000 के करीब
कौशाम्बी13मार्च25*होली के पूर्व रात में कानून व्यवस्था का जायजा लेने सड़क उतरे डीएम एसपी*