घाटमपुर ब्रेकिंग📡
कानपुर नगर01दिसम्बर23*वर्दी और कुर्सी दोनों हुए अपमानित।
👉 क्या उत्तर प्रदेश पुलिस अब किसी भी वेशभूषा में रह सकती है, वर्दी नहीं बल्कि तोलिया बनियान में भी महिला डेस्क पर बैठ सकते हैं..?
👉 थाना प्रभारी श्रवण कुमार थाना रेवना महिला डेस्क पर बैठे मिले बिना वर्दी के ,अंगोछा और बनियान में।
👉 इसका क्या होगा असर? जब महिला डेस्क पर महिला फरियादी पहुंचेंगे फरियाद लेकर।
👉कानपुर पुलिस आयुक्त अब कौन सी कार्यवाही करेंगे क्या माफ करने योग्य है..
👉क्या योगी सरकार क भय है उत्तर प्रदेश पुलिस को, जिस अधिकारी को वर्दी और कुर्सी की मर्यादा लिहाज ना हो, थाने में यदि कोई महिला फरियादी आती है तो उसे एस ओ साहब को तौलिया बनियान में देखना होगा… इतना कुर्सी और वर्दी का अपमान…
खबर विस्तार से….
👉थाना प्रभारी श्रवण कुमार तिवारी थाना रेवना घाटमपुर का कारनामा…महिला डेस्क पर महिला से वार्ता कर रहे और तोलिया बनियान में कुर्सी पर विराजमान..?
👉 महिला डेस्क में कच्छा बनियान पहनकर बैठना क्या दर्शाता है..?
हालांकि इस पीरियड एक महिला से वार्ता भी हो रही है पूर्व में भी जनपद के किसी चौकी में प्रभारी भी थे…
👉थाने में महिला डेस्क पर महिला फरियादी अपनी समस्या लेकर आती है तो उसे इन साहब के दर्शन करने होंगे..?
👉क्षेत्रीय जनता में भारी आक्रोश है कि थाना प्रभारी को नौकरी से ही हटा देना चाहिए..
👉 मामला तो तब उजागर हुआ जब किसी ने उसकी,फोटो खींच ली और सोशल मीडिया में वायरल कर दी।
👉 पूरा मामला घाटमपुर सर्किल क्षेत्र के रेवना थाने का है।
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें