January 13, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर 12 जनवरी 26*उप निरीक्षक अमित कुमार मौर्य ने पुलिस आयुक्त और मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार*

कानपुर नगर 12 जनवरी 26*उप निरीक्षक अमित कुमार मौर्य ने पुलिस आयुक्त और मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार*

*कानपुर ब्रेकिंग*

कानपुर नगर 12 जनवरी 26*उप निरीक्षक अमित कुमार मौर्य ने पुलिस आयुक्त और मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार*

कानपुर नगर **सीबीआई जांच कर षड्यंत्र रचने वाले जो भी दोषी हो कार्रवाई की मांग*

*उप निरीक्षक अमित कुमार मौर्य ने प्रार्थना पत्र लिखकर बताया कि आरपीएफ प्रभारी के जरिए संपर्क कर भीमसेन भेजा गया था जांच करने*

*आरपीएफ टीम द्वारा तेल चोरी का पकड़ा गया था तेल चोरी करने वाले अभियुक्त फरार हो गए थे उनकी जानकारी के लिए*
*मैं जांच करने भीमसेन पहुंचा था*

*तकरीबन रात्रि करीब 9:00 बजे कुछ देर बाद आरपीएफ प्रभारी उपस्थित हुवे बातचीत कर जानकारी ली जिसके सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध है*

*शिवबरन पूर्व में नामित डीजल चोरी में नाम उजागर हुआ था जिसके बाद उप निरीक्षक अमित मौर्य द्वारा जानकारी करने के लिए भीमसेन बुलाया गया था शिवबरन अपनी बाइक से मौके पर पहुंचा था*

*आरपीएफ प्रभारी द्वारा शिवबरन से पूछताछ के दौरान प्रभारी निरीक्षक की फोन पर किसी से बातचीत चल रही थी लेकिन शिवबरन को संदेह हुआ कि मेरी* *रिकॉर्डिंग की जा रही है*
*शिवबरन को बताया कि मेरा पर्सनल कॉल चल रहा है*

*सुबह पता चला जो लड़का रात में मिला था वह रेप का आरोप लगा रहा है जानकारी होने पर मेरे द्वारा पूरी जानकारी थाना प्रभारी सचेंडी दी को दी गई*

*मुकदमा वादी व पीड़ित को चौकी बुलाया गया जो लगातार किसी सुधीर नाम के व्यक्ति से बात कर रहे थे जो वो बता रहे थे उसी आधार पर*
*जिसकी रिकोर्डिंग उप निरीक्षक अमित मौर्य द्वारा उच्च अधिकारियों को भेजी गई*

*उप निरीक्षक अमित मौर्य द्वारा पूरी घटना की जानकारी के लिए उच्च अधिकारियों से आग्रह कर आरपीएफ प्रभारी के बयान लेने का आग्रह किया गया*

*पुलिया क्रॉस समय रात्रि में लगभग 300 मीटर रास्ते में दो व्यक्ति मिले*
*जिनसे पूछा रात्रि में कहां जा रहे हो तो उक्त व्यक्ति नशे की हालत में बोले खेत की तरफ किसी को ढुढने मैंने कहा कोई बात हो तो बताना*

*मेरे ऊपर लगायें गये आरोप निराधार है जिसकी जांच सीबीआई व उच्च* *अधिकारियों द्वारा की जाए जो भी दोषी हो कड़ी सजा दी जाए*
*उप निरीक्षक अमित मौर्य*

*सोशल मीडिया पर पत्र जारी*