कानपुर नगर 01जनवरी 26*विधायक मोहित राहुल बच्चा सोनकर ने जरूरत मंद लोगों को कम्बल जैकेट साड़ी वितरित की

कानपुर/बिल्हौर* गुरुवार को बिल्हौर विधायक मोहित उर्फ राहुल बच्चा सोनकर ने शिवराजपुर ब्लाक के मक्कापुरवा गांव में पहुंचकर आर एस मैट हाउस के सहयोग ठंड से बचने लिए जरूरत मंद लोगों को कंबल,जैकेट, महिलाओं को साड़ियां वितरित की है
अपना दल एस के कानपुर परिक्षेत्र क्षेत्रीय अध्यक्ष बबलू कटियार ने संबोधन में कहा कि जरूरत मंद लोगों को समय समय पर मदद कर समाज में सेवा कार्य और एक दूसरे का सदैव सहयोग करना चाहिए।कार्यक्रम में पचास कम्बल,पचास जैकेट,सौ साड़ियां दी गई।इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष पति कैलाश नारायण कटियार,ब्लाक प्रधान संघ अध्यक्ष शिवम कटियार, मन्नी त्रिवेदी,साथ सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे

More Stories
अलीगढ24जनवरी26 *गजब:सोशल मीडिया पर इश्क में पड़ी 993 लड़कियों ने छोड़ा घर,शहरों से ज्यादा गांवों से भागीं
नई दिल्ली २४ जनवरी 26 *यूपी आजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें
जालौन२४जनवरी26 * ग्रेजुएशन की छात्रा के किडनैपिंग के आरोपों को लेकर जमकर प्रोटेस्ट हुआ है