कानपुर देहात 7 अगस्त 2024 हर घर तिरंगा अभियान-2024″ एवं काकोरी ट्रेन एक्शन के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय कुश्ती (अण्डर -18) प्रतियोगिता का होगा आयोजन
शासन के निर्देशन व जिलाधिकारी आलोक सिंह के मार्गदर्शन में जिला क्रीड़ाधिकारी सिद्दीकी ने बताया कि दिनांक 9 अगस्त, 2024 को “हर घर तिरंगा अभियान-2024” एवं काकोरी ट्रेन एक्शन के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय कुश्ती (अण्डर -18) प्रतियोगिता का आयोजन स्पोर्टस स्टेडियम माती कानपुर देहात में किया जा रहा है। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रातः 9:00 बजे किया जायेगा। प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियाँ की सूचना प्रतियोगिता से एक दिन पूर्व खेल कार्यालय कानपुर देहात में भेजने का कष्ट करें। विस्तृत जानकारी हेतु दूरभाष न0. 9935746291 पर सम्पर्क स्थापित कर सकते है। प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता खिलाड़ीयों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किये जायेगे ।
More Stories
मथुरा24जून25*थाना बलदेव पुलिस द्वारा थाना पर पंजीकृत अपहरण के अभियोग से सम्बन्धित अपह्ता/ पीडिता को सकुशल बरामद ।*
मथुरा24जून25*आयुक्त महोदय आगरा/पुलिस उपमहा निरीक्षक एवं मथुरा के अधिकारियों द्वारा बांके बिहारी मंदिर के पास पैदल भ्रमण*
रोहतास24जून25*क्या केवल जन्मदिवस मनाने के लिए है स्वंत्रता सेनानी अब्दुल क्यूम अंसारी ?