कानपुर देहात 5 सितंबर 2024 *प्रधानमंत्री आवास योजना में व्यक्तियों को आवास मुहैया करने की खुली बैठक आयोजित की गई।*
संदलपुर।विकासखंड डेरापुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिठमरा में प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची खुलने के बाद में पात्र व्यक्तियों को आवास मुहैया कराने के लिए खुली बैठक आयोजित की गई।जारी शासनादेश के अनुसार प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ग्राम डेरापुर विकास खण्ड के सिठमरा गांव में पंचायत भवन में खुली बैठक आयोजित की गई।जिसमें गांव के तमाम स्त्री पुरुष शामिल हुए।
इस बैठक मे ग्राम पंचायत सचिव आशीष मिश्रा,ग्राम प्रधान प्रतिमा देवी पंचायत सहायक तथा सफाई कर्मचारी मौजूद रहे। वही सचिव आशीष मिश्रा ने खुली बैठक में बताया की आयोजित बैठक में पात्र व्यक्तियों की सूची बनाई जा रही है। जिनका बाद में सर्वे किया जायेगा। और पात्रता श्रेणी में आयेगा उनको लाभ दिया जाएगा।
More Stories
भोपाल5जुलाई25*सीएम डॉ. मोहन यादव की घोषणा- अगले सत्र से मेधावियों को लैपटाप खरीदकर देगी सरकार*
लखनऊ5जुलाई25*यूपी की सभी गोशालाओं में गोपाल वन स्थापित करेगी योगी सरकार*
मिर्जापुर5जुलाई25*विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी लक्ष्मी नारायण का मेला विष्णु शयनी एकादशी को होगा।