कानपुर देहात 22 जुलाई 24 *सावन के पहले सोमवार को भगवान शिव के मन्दिर में श्रृद्धालूओ की उमड़ी भीड़।*
रनिया-नगर पंचायत रनिया में सावन के पहले सोमवार को भगवान शिव के नाम से बने वार्ड न 13 शिवपुरी में स्थिति श्री पातालेश्वर मंदिर में सुबह से ही श्रृद्धालूओ का ताता लगा रहा मस्तक पर शिव लिख और चंदन का लेप लगाकर हर हर महादेव, बम बम भोले के जयकारों से वातावरण शिव में हो गया लोगों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक के साथ दूध अभिषेक तथा बेलपत्र धतूरा भांग फल फूल अर्पित कर मन्नतें मांगी ग्रामीण अंचल से लेकर कस्बा वासिवो में उत्साह देखने को मिला बोल बम बोल बम के जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय देखने को मिला सुरक्षा की दृष्टि से नवागंतुक रनिया थाना प्रभारी मुकेश कुमार सोलंकी ने भारी पुलिस बल तैनात रखा जिससे किसी भी प्रकार की कोई अपनी घटना ना हो सके सभी श्रद्धालूओ ने बड़े ही श्रद्धा भाव से अपने ईष्ट भगवान शिव की पूजा अर्चना की पुरुषों से अधिक महिला शिव भक्तों में खास उत्साह देखने को मिला वही मंदिर व्यवस्थापक की जिम्मेदारी निभा रहे पंडित श्याम जी त्रिपाठी आए हुए सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया इस दौरान पंडित राम जी त्रिपाठी, समाजसेवी राम नरेश सिंह, आलोक त्रिपाठी, शिव बाबू गुप्ता,महेश त्रिवेदी, नारायण तिवारी, बाल कृष्ण शुक्ला सहित सैकड़ो की संख्या में महिला पुरूष मौजूद रहे
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
बिजनौर27अप्रैल25*आतंकी हमले के मृतकों को मदरसा माहदुल उलूमिल इस्लामिया में दी श्रद्धांजलि।
करनाल27अप्रैल25*विनय नरवाल के परिवार को 50 लाख और एक सदस्य को सरकारी नौकरी, CM नायब की बड़ी घोषणा*
अलीगढ़27अप्रैल25*PM अमृत योजना और CM ग्रेड योजनाओं में धांधली।