June 24, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात 19 जुलाई 2024 *जिला पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला पंचायत समिति की बैठक।*

कानपुर देहात 19 जुलाई 2024 *जिला पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला पंचायत समिति की बैठक।*

कानपुर देहात 19 जुलाई 2024 *जिला पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला पंचायत समिति की बैठक।*

जिला पंचायत अध्यक्ष नीरज रानी की अध्यक्षता में आज दिनांक 19 जुलाई, 2024 को जिला पंचायत कानपुर देहात की बैठक जिला पंचायत कार्यालय परिसर के सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में अकबरपुर-रनियाँ के मा० सांसद श्री देवेन्द्र सिंह ‘भोले’ एवं जनपद के अन्य जनप्रतिनिधिगण व जिला पंचायत के सदस्यगण उपस्थित रहे। बैठक में मा० सांसद देवेन्द्र सिंह ‘भोले’ जी को अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र से तीसरी बार सांसद बनने पर जिला पंचायत सभागार में उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधियों द्वारा अभिनंदन किया गया। बैठक के प्रारंभ में प्रभागीय वन अधिकारी द्वारा दिनांक 20 जुलाई, 2024 को मनाये जाने वाले वन महोत्सव के विषय में समस्त जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया तथा सदन में उपस्थित समस्त प्रतिभागियों द्वारा एक पेड़ लगाने का आह्वान किया गया। बैठक के दौरान जिला पंचायत के सदन द्वारा अन्य विभागों यथा लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नलकूप विभाग व सिचाई विभाग आदि के द्वारा कराये गये विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की गयी एवं विगत बैठक के दौरान उठाये गये बिंदुओं पर सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा की गयी कार्यवाही पर भी चर्चा की गयी। बैठक में चर्चा के दौरान अनुपस्थित अधिकारियों पर सदन द्वारा रोष व्यक्त किया गया एवं मा. सांसद देवेंद्र सिंह भोले द्वारा अनुपस्थित अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन., मुख्य चिकित्साधिकारी एवं अन्य विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। बैठक का संचालन जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी सुरेश कुमार द्वारा किया गया एवं जिला पंचायत के अभियंता अखिलेश्वर मल्ल, कार्य अधिकारी शिवाल तिवारी, वित्तीय परामर्शदाता आशुतोष त्रिपाठी भी बैठक में मौजूद रहे। अंत में जिला पंचायत की मा० अध्यक्ष महोदया श्रीमती नीरज रानी द्वारा सभी को धन्यवाद देते हुए बैठक की समाप्ति की घोषणा की गयी।

*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.