कानपुर देहात 10 सितम्बर 2024 * पेंशन प्राप्त कर रहे दिव्यांगजन करायें एन0पी0सी0आई0 मैपिंग*
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशों के तहत जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0 द्वारा संचालित दिव्यांग पेंशन एवं कुष्ठावस्था पेंशन योजना के अन्तर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष में द्वितीय त्रैमासिक किस्त का प्रेषण माह सितम्बर 2024 में एकाउण्ट बेस्ड पेमेंट के स्थान पर आधार बेस्ड पेमेंट प्रणाली द्वारा किया जाना प्रस्तावित है। इस प्रणाली द्वारा योजना के अन्तर्गत अनुदान प्राप्त करने हेतु
दिव्यांग पेंशनरों को अपने बैंक खाते में NPCI(National Payment Corporation Of India) Mapper की प्रक्रिया पूर्ण कराना अनिवार्य होगा, क्योंकि आधार बेस्ड पेमेंट में भुगतान मात्र NPCI Mapped Aadhar में ही किया जा सकता है। पेंशनरों द्वारा NPCI की कार्यवाही पूर्ण नहीं कराने पर योजना का लाभ प्रदान किया जाना संभव नहीं होगा। उन्होंने जनपद के दिव्यांग पेंशन एवं कुष्ठावस्था पेंशन योजना के अन्तर्गत पेंशन का लाभ प्राप्त कर रहे समस्त दिव्यांगजन योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु अपने बैंक से सम्पर्क कर NPCI(National Payment Corporation Of India) Mapper की प्रक्रिया पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी हेतु दिव्यांगजन/अभिभावक किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, कमरा नं0-105, माती, विकास भवन में संपर्क कर सकते हैं।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
अमेठी3अक्टूबर24*शिक्षक को पूरे परिवार सहित गोलियों से भूना.. चौहरे मर्डर से सनसनी।
सहारनपुर3अक्टूबर24*जमीनी विवाद के चलते झगड़े के दौरान प्रधान के बेटे की हत्या।
भोपाल3अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की अबतक की सबसे बड़ी खबरें