कानपुर देहात 10 जुलाई 2024*समस्त सम्बन्धित शिक्षण संस्थाएं निर्धारित समय सारिणी के अनुसार कार्यवाही करना करे सुनिश्चित*
उप सचिव, उ०प्र०शासन समाज कल्याण के द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में समयान्तर्गत परीक्षा परिणाम घोषित न होने, पीएफएमएस से रिस्पांस प्राप्त न होने तथा बैंक खाते का आधार सीडेड न होने के कारण (ट्रांजेक्शन फेल सहित) अन्य कारणों से सामान्य वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग/अल्पसंख्यक वर्ग के वंचित छात्रों को छात्रवृत्ति / शुल्क प्रतिपूर्ति व अन्य कार्यों के सम्बन्ध में समय सारिणी निर्गत की गयी है, जो निम्न प्रकार है:- प्रक्रियात्मक कार्यवाही छात्र/छात्रा द्वारा किये गये ऑनलाइन आवेदन में गत वर्ष के परीक्षा परिणाम को ठीक किया जाना ऑनलाइन सब्मिट करना।प्रस्तावित समयावधि 15 जुलाई 2024 से 24 जुलाई 2024 तक एवं छात्रों द्वारा सही किये गये आवेदन पत्र की हार्डकापी वॉछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्थान में जमा किया जाना तथा शिक्षण संस्थान द्वारा छात्र के अभिलेखों से मिलान किया जाना एवं ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करना, अपात्र छात्रों का आवेदन निरस्त करना तथा पात्र छात्रों का आवेदन आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करना। 16 जुलाई 2024 से 30 जुलाई 2024 तक।
उक्त के संबंध में जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ प्रज्ञा शंकर ने जनपद की समस्त सम्बन्धित शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया है कि निर्धारित समय सारिणी के अनुसार छात्र-छात्राओं को सूचित करते हुए कार्यवाही समयान्तर्गत पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*