कांधला25जून*उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का जन्मदिन बड़ी घुमधाम से मनाया गय
आज कांधला में राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के द्वारा उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का जन्मदिन बड़ी घुमधाम से मनाया गया सबसे पहले मन्दिर सिद्वपीठ माँ शाकुम्भरी देवी भवन ,श्री शीतल माता मन्दिर, शिव मंदिर ,दुर्गा मंदिर में पूजाअर्चना कर उनकी दीर्धायु की प्रार्थना की गई , गरीबो को फल वितरण किये गए 10 गरीब बच्चो की फीस व किताबो के पैसे वितरण किये गए उससे बाद केक काटकर एक दूसरे को केक खिलाया गया खुशिया मनाई गयी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्वपीठ माँ शाकुम्भरी पीठाधीश्वर महंत स्वामी भृगुवंशी आशुतोष पांडेय ने कहा उपमुख्यमंत्री सब जात सभी वर्ग के लोगो की प्रतिदिन समस्याओं का समाधान करते है आपके द्वारा कोविड के समय अपने ओर अपने परिवार के जीवन की परवा ना करते हुए पीडितो की सहायता की थी आप द्वारा उस समय पीड़ितों को 24 धंटे भोजन वितरण किया था वही भाजपा नेता जाहिद राज ने कहा ब्रजेश पाठक हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक है आपने स्वास्थ्य विभाग के लिये बहुत अक्वय कार्य कर रहे है इस मौके पर भाजपा नेता जाहिद राज ,संगठन के जिला अध्यक्ष सचिन वशिष्ठ, जिला मीडिया प्रभारी अभय शर्मा,नगर अध्यक्ष कांधला वाशु शर्मा, जिला उपाध्यक्ष सिद्धार्थ पाराशर, नितिन पाराशर,सूरज शर्मा,बुद्वप्रकाश शर्मा, परीक्षित शर्मा, विनय वशिष्ठ, शुभम भार्गव,प्रदीप भार्गव,संदीप शर्मा,सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं मौजूद रहे

More Stories
लखनऊ 14 जनवरी 26 * मकर संक्रांति के बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * ईरान में बिगड़ते हालात के बीच भारतीय दूतावास। ..
*पूर्णिया बिहार 14 जनवरी 26*पूर्णिया पुलिस को मिला नया आईजी, सलामी दी गई*