कांधला (शामली)*21अक्टूबर23*शहर के शिक्षण संस्थानों में मिशन शक्ति अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया|
इस दौरान छात्राओं की सुरक्षा की शपथ दिलाई गई| नगर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम सीओअमरदीप मौर्य ने छात्राओं को समाज में फैल रहे अपराधों और उनसे बचाव के बारे में जानकारी दी| नगर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं कांधला विकास मंच के महासचिव एडवोकेट नवेद जंग ने विद्यार्थियों को कहा कि यदि कोई व्यक्ति लोगों एवं छात्र-छात्राओं के साथ गलत व्यवहार करता है, ब्लैकमेल करता है,अभद्र व्यवहार करता है तो वह हेल्पलाइन नंबर 112,1098 वीमेन हेल्पलाइन, व1090 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज कर अपनी समस्या का निस्तारण करवा सकता है|इस अवसर पर नगर पालिका के अध्यक्ष नजमुल इस्लाम ने छात्राओं को संबोधित करते हुए नारी शक्ति के बारे में जानकारी प्रदान की| थाना अध्यक्ष कांधला समयपाल अत्रि ने कहा कि नारी का सम्मान पूरे भारत में, प्रत्येक समाज में अनेक रूप से होता आ रहा है| महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार एवं पुलिस प्रशासन सदैव तत्पर है |समस्त भारतीय नागरिक जागरूक रहे एवं टोल फ्री नंबर पर जानकारी दें| इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा
More Stories
पूर्णिया बिहार 12 जुलाई 25* चुनाव आयोग आपके द्वार। कोई_योग्य_मतदाता_छूटे_ना
पूर्णिया बिहार 12 जुलाई 25*कसबा थाना अध्यक्ष और महिला थाना अध्यक्ष सहित 4 पुलिस पदाधिकारी निलंबित, एसपी स्वीटी ने की कार्रवाई
जौनपुर12जुलाई25*जौनपुर के कप्तान हाईकोर्ट में हुए तलब तो पूरा थाना सस्पेंड कर दिया.!*