कन्नौज06अगस्त*समाजवादी पार्टी ने कैम्प लगाकर चलाया सदस्यता अभियान
आज समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने ठठिया में समाजवादी पार्टी सदस्यता अभियान के अन्तर्गत कैम्प लगाकर सैकड़ो लोगो को समाजवादी पार्टी का सदस्य बनाया इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने लोगो से समाजवादी पार्टी से जुड़ने की अपील करते हुये कहा कि समाजवादी पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो गरीबो मजदूरो किसानों नोजवानो की लड़ाई लड़ने का काम करती है आज जिस तरह केंद्र और प्रदेश की सरकारो ने जिस तरह महगांई और बेरोजगारी से आम जनता की कमर तोड़ने का जो काम किया है उससे अगर कोई न्याय दिलाने का काम कर सकती है तो वो केवल समाजवादी पार्टी है इस मौके संजय प्रधान बबलू यादव गोविन्द कुशवाहा महेन्द्र सिंह राणा सुमन दोहरे गीता यादव उमेश सक्सेना अशोक प्रधान लल्लू सिंह अनंत यादव आदि लोग मौजूद रहे
कन्नौज से शिवम गुप्ता जिला ब्यूरो चीफ न्यूज़ यूपी आजतक
More Stories
भागलपुर25जनवरी25*कहलगांव में पत्रकार पर जानलेवा हमला!
भागलपुर25जनवरी25*कपूर जयंती के अवसर पर अपनी मांगों को लेकर पेंशनरों ने दो दिवसीय अनशन और हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत।
भागलपुर25जनवरी25*आज किया गया भागलपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण